पटना : पटना के फुलवारी शरीफ में छह दिनों से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी (Youth Dead Body Found In Patna) फैल गई. शव मिलने की सूचना पर वहां लोगों का हुजूम जुट गया. युवक की पहचान चितकोहरा के रहने वाले सूरज कुमार के रूप में हुई है. युवक के परिजनों ने 24 फरवरी को थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद लगातार उसकी तलाश की जा रही थी. शव मिलने से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें - पटना: खेत से किसान का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
6 दिनों से लापता युवक का शव मिला : सूरज की गला दबाकर हत्या हुई है. उसके शव को स्कूटी के साथ तालाब के जलकुंभी में छुपा दिया गया था. युवक पिछले 24 तारीख से लापता था. परिजनों का कहना है कि वह अक्सर घर से शराब पीने के लिए कुरकुरी के लिए निकलता था, लेकिन अचानक 24 को लापता हो गया. फूलवारी शरीफ थाना में परिजनों ने इसको लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की सघनता से जांच करने में जुट गई.
जलकुंभी में स्कूटी के नीचे था शव : पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला रेखा देवी को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर एक युवक को पकड़ा गया. फिर युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह राज उगलाना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके बताए जगह कुरकुरी तालाब का जलकुंभी पलटना शुरू किया तो उसके नीचे शव स्कूटी से दबा था. गला दबाकर हत्या की गयी थी.
''शव को तालाब से निकालकर पटना एम्स पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. युवक पिछले 6 दिनों से लापता था. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को पकड़ा है.''- सफीर आलम, थाना अध्यक्ष, फुलवारी शरीफ
परिजनों की मानें तो मृत युवक शब्जी बेचने का काम करता था और रोज रेखा देवी के पास शराब पीने की नियत से जाता था. परिजनों को पहले से यह शक था कि उसने ही हत्या की है. इस मामले को लेकर गर्दनीबाग थानाक्षेत्र के चितकोहरा में परिजनों ने आज सुबह आगजनी कर सड़क जाम भी किया था, जो शव मिलने की सूचना के बाद समाप्त हुआ था.