पटना: कारगिल चौक पर युवा कांग्रेस ने बीपीएससी रिजल्ट और कांग्रेसी की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया. जिसमें 50 की संख्या में युवा नौजवान शरीक हुए. वहीं सीतामढ़ी रिग्गा के विधायक अमित कुमार टुन्ना भी शामिल रहे.
युथ कांग्रेस ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
बात दें कि पिछले दिनों बीपीएससी कार्यालय के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया गया था. जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सचिवालय थाना ने बबर्रतापूर्व लाठी चलाया गया था. इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जेल भेजा गया था. एक बार फिर बेरोजगारी के खिलाफ युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया. जिसमें सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा के विधायक अमित कुमार टुन्ना भी शामिल रहे. साफ तौर पर कहना है कि प्रदर्शन लगातार जारी रहेगी. जब तक सरकार की कान आंख नहीं खुल जाती.
आंदोलन रहेगी जारी
वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम ने साफ तौर पर बताया कि जब तक सरकार मेरे गिरफ्तार साथियों को रिहा नहीं करती तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा. वहीं सीतामढ़ी के रीगा के विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बताया कि बेरोजगारी को जल्द से जल्द दूर करना होगा और बीपीएससी का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करनी होगी. अन्यथा सरकार को भूगतना पड़ेगा.