पटना (बिहटा): प्रदेश में इन दिनों आए दिन हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामले देखने को मिल रहा है. ताजा माला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के धुरिचक गांव का है. जहां रेलवे और स्थानीय पुलिस ने रेल लाइन के अंडरपास पुल के नीचे से अज्ञात युवक का शव बरामद (youth body recovered in Bihta) किया है. शव मिलने की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, लोग उसकी पहचान के लिए जुट गए, लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप
पुल के नीचे से युवक का शव बरामद: शव को देखने से ऐसा लग रहा है की युवक की हत्या कर शव को फेंका गया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब कुछ लोग इधर से गुजर रहे थे, तो इसी दौरान उनकी नजर पुल के अंदर फेकें गए शव पर पड़ा, जिसकी सूचना लोगों ने अपने गांव वालों को दिया, जिसके बाद नेउरा पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि घटना दानापुर रेल मंडल क्षेत्र का है. नेउरा पुलिस ने शव को दानापुर रेल पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
"थानाक्षेत्र के धुरिचक गांव के रेलवे लाइन के अंदर पास पुल के नीच अज्ञात युवक का शव मिलने की सुचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, लेकिन घटना रेलवे का था, इसलिए दानापुर रेल थाना को सूचना दिया गया और शव को रेल पुलिस को सौंपा गया है."- प्रभा कुमारी, नेउरा ओपी थानाप्रभारी
ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव