पटना: राजधानी में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी वाहन जांच करना महंगा पड़ रहा है. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली टी ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान कुणाल कुमार की एक बाइक सवार ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान बाइक सवार ने वर्दी भी फाड़ दी.
ट्रैफिक जवान की पिटाई
जिस युवक ने ट्रैफिक जवान की पिटाई की है, उसका आरोप है कि मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवान कुणाल ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी और पिटाई भी की. जिसके बाद उसने अपने बचाव के लिए मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी.
"मुझे गलत साइड से एक बाइक आती दिखी. जिसके बाद मैंने बाइक को रुकवा दिया. गांधी मैदान गेट नंबर 8 के पास जब बाइक सवार का चालान काटा, तो युवक पर्ची देख कर मुझसे उलझ गया"- कुणाल कुमार, ट्रैफिक जवान
इस दौरान बाइक सवार ने कुणाल की जमकर पिटाई भी कर दी. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जब इस घटना को देखा तो, पिटाई कर रहे युवक को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना भेज दिया.