ETV Bharat / state

दानापुर में खटाल से बुलाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार - Patna Crime News

राजधानी पटना के दानापुर रुपसपुर नहर स्थित खटाल से बुलाकर युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दानापुर में युवक की हत्या
दानापुर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:39 PM IST

पटना: राजधानी पटना से दानापुर (Crime In Danapur) में बीती रात खटाल से युवक को बुलाकर रूपसपुर नहर रेलवे लाइन के पास ले जाकर बेहरमी से पिटाई कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना रूपसपुर थाने के नहर रेलवे लाइन के समीप की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें : अवैध संबंध में हत्या: शादी के बाद कन्नी काटने लगा था प्रेमी, प्रेमिका ने ले ली जान

जानकारी के मुताबिक अकिलपुर थाने के छोटा कासीमचक निवासी सुभाष राय के 20 वर्षीय पुत्र वीर कुमार शास्त्रीनगर थाने के बोर्ड कॉलोनी में खटाल खोले हुए था और दूध बिक्री करता था. मृतक के भाई राजेंद्र राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे सागर, अतीत कुमार, रोहित व अमित कुमार ने वीर को बुलाकर ले गये थे. देर रात फोन कर सूचना दिया कि वीर गंभीर रूप से जख्मी होकर पीएमसीएच में भर्ती है.

उन्होंने कहा कि सूचना पाकर जब वो और उनके पिता सुभाष राय पहुंचे तो देखे कि वीर गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि अमित, सागर, रोहित व अतीत ने मिलकर उनके भाई को बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी है. अतीत और सागर शिवहर के रहने वाले हैं, जबकि रोहित व अमित नौबतपुर के निवासी हैं.

मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश राय ने सांत्वना देते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है. शाहपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि बीती रात रूपसपुर नहर रेलवे लाइन के पास मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. बयान दर्ज आगे की कारवाई की जा रही है. इस मामले में अमित व रोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

पटना: राजधानी पटना से दानापुर (Crime In Danapur) में बीती रात खटाल से युवक को बुलाकर रूपसपुर नहर रेलवे लाइन के पास ले जाकर बेहरमी से पिटाई कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. घटना रूपसपुर थाने के नहर रेलवे लाइन के समीप की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें : अवैध संबंध में हत्या: शादी के बाद कन्नी काटने लगा था प्रेमी, प्रेमिका ने ले ली जान

जानकारी के मुताबिक अकिलपुर थाने के छोटा कासीमचक निवासी सुभाष राय के 20 वर्षीय पुत्र वीर कुमार शास्त्रीनगर थाने के बोर्ड कॉलोनी में खटाल खोले हुए था और दूध बिक्री करता था. मृतक के भाई राजेंद्र राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे सागर, अतीत कुमार, रोहित व अमित कुमार ने वीर को बुलाकर ले गये थे. देर रात फोन कर सूचना दिया कि वीर गंभीर रूप से जख्मी होकर पीएमसीएच में भर्ती है.

उन्होंने कहा कि सूचना पाकर जब वो और उनके पिता सुभाष राय पहुंचे तो देखे कि वीर गंभीर रूप से जख्मी है और उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि अमित, सागर, रोहित व अतीत ने मिलकर उनके भाई को बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी है. अतीत और सागर शिवहर के रहने वाले हैं, जबकि रोहित व अमित नौबतपुर के निवासी हैं.

मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश राय ने सांत्वना देते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है. शाहपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि बीती रात रूपसपुर नहर रेलवे लाइन के पास मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. बयान दर्ज आगे की कारवाई की जा रही है. इस मामले में अमित व रोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.