पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास एक लोडेड देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला है. बताया जा रहा है कि पुलिस अकिलपुर दियारा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा. ऐसे में पुलिस को शक हुआ और पीछा करके बाइक सवार को पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी चेकिंग तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया : जानकारी के मुताबिक पुलिस केदलपुरा-पुरानी पानापुर रोड पर मंगलवार को शाम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके बाइक सवार को पकड़ लिया. जब बाइक सवार की चेकिंग की गई तो उसके पास से लोडेड देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सराय मनेर निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट
आरोपी को भेजा गया जेल: इस मामले पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा (SHO Sudhir Kumar Sinha) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई है. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है. आरोपी के पुलिस में रिकार्ड खंगाले जा रहे है. यदि पुराना रिकार्ड मिला तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP