ETV Bharat / state

पटना में नशे की हालत में युवक गिरफ्तार, जेब से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

पटना में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार (Youth Arrested With Brown Sugar In Patna) हुआ है. तलाशी के दौरान उसके जेब से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पढ़िये पूरी खबर..

पटना में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
पटना में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:00 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. जिसके चलते अब युवाओं में ब्राउन शुगर और स्मैक की लत बढ़ गई है. पटना सहित बाहरी इलाकों में मादक पदार्थ युवाओं को बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. वहीं पुलिस ऐसे मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर मौजूद झुग्गी झोपड़ी से स्मैक बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested In Drunken Condition) किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ उसे गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना लगातार मिल रही थी कि थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ी में कुछ युवा मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर सोमवार की सुबह स्लम एरिया में छापेमारी की गई. इस दौरान राजू की झोपड़ी से नशे की हालत में पड़े सोनू को गिरफ्तार किया गया.

देखें वीडियो

पुलिस ने जब सोनू की तलाशी ली तो उसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा इसके गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सोनू की जेब से 35 सौ रुपय भी बरामद किए गये हैं. सोनू से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सारे पैसे पहले भेजे गए ब्राउन शुगर के हैं. सोनू को यह मादक पदार्थ कौन पहुंचाता है और कितने दिनों से वह मादक पदार्थ कि खेप बाजारों में बेच रहा है इसकी पूछताछ की जा रही है. उसके बाद सोनू को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. जिसके चलते अब युवाओं में ब्राउन शुगर और स्मैक की लत बढ़ गई है. पटना सहित बाहरी इलाकों में मादक पदार्थ युवाओं को बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. वहीं पुलिस ऐसे मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर मौजूद झुग्गी झोपड़ी से स्मैक बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested In Drunken Condition) किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी अमरजीत पासवान गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ उसे गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना लगातार मिल रही थी कि थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ी में कुछ युवा मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर सोमवार की सुबह स्लम एरिया में छापेमारी की गई. इस दौरान राजू की झोपड़ी से नशे की हालत में पड़े सोनू को गिरफ्तार किया गया.

देखें वीडियो

पुलिस ने जब सोनू की तलाशी ली तो उसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई. फिलहाल पुलिस द्वारा इसके गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सोनू की जेब से 35 सौ रुपय भी बरामद किए गये हैं. सोनू से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सारे पैसे पहले भेजे गए ब्राउन शुगर के हैं. सोनू को यह मादक पदार्थ कौन पहुंचाता है और कितने दिनों से वह मादक पदार्थ कि खेप बाजारों में बेच रहा है इसकी पूछताछ की जा रही है. उसके बाद सोनू को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, समस्तीपुर कारामंडल डॉक्टर के नाम पर कर रहा था फर्जी इलाज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.