ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के नाम पर अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज - cyber criminal arrested in vaishali

आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने प्रधानमंत्री के नाम पर अफवाह फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

patna
patna
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:25 PM IST

पटना: आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने देश के प्रधानमंत्री का पदनाम और बिहार पुलिस का लोगो का इस्तेमाल करने वाले साइबर अपराधी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को वैशाली जिले के खुर्रमपुर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैशाली जिले के गोरौल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जांच के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है. उसने बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली के लिए आवेदन दिया था.

व्हाट्सएप ग्रुप में फैला रहा था अफवाह
आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि राजन कुमार नाम का व्यक्ति भारत के प्रधानमंत्री के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आम जनता के बीच अफवाह फैलाने का काम कर रहा है. व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा था कि भारत के प्रधानमंत्री इस कठिनाई परिस्थितियों में सभी भारतीयों को 15 हजार की मदद कर रहे हैं. आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें और अपने 15 हजार प्राप्त करें.

स्थानीय पुलिस को दें सूचना
आर्थिक अपराध इकाई आम जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी झांसे में ना आएं. संदिग्ध मैसेज प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस या आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना को सूचना दें. सतर्कता में ही सुरक्षा निहित है. वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के घर की तलाशी ली जा रही है. साथ ही उसके बैंक खाते आदि की विवरणी प्राप्त की जा रही है.

पटना: आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने देश के प्रधानमंत्री का पदनाम और बिहार पुलिस का लोगो का इस्तेमाल करने वाले साइबर अपराधी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को वैशाली जिले के खुर्रमपुर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैशाली जिले के गोरौल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जांच के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है. उसने बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली के लिए आवेदन दिया था.

व्हाट्सएप ग्रुप में फैला रहा था अफवाह
आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि राजन कुमार नाम का व्यक्ति भारत के प्रधानमंत्री के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आम जनता के बीच अफवाह फैलाने का काम कर रहा है. व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा था कि भारत के प्रधानमंत्री इस कठिनाई परिस्थितियों में सभी भारतीयों को 15 हजार की मदद कर रहे हैं. आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें और अपने 15 हजार प्राप्त करें.

स्थानीय पुलिस को दें सूचना
आर्थिक अपराध इकाई आम जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी झांसे में ना आएं. संदिग्ध मैसेज प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस या आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना को सूचना दें. सतर्कता में ही सुरक्षा निहित है. वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के घर की तलाशी ली जा रही है. साथ ही उसके बैंक खाते आदि की विवरणी प्राप्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.