ETV Bharat / state

मसौढ़ी में निर्वाचन विभाग का छात्रों से संवादः बताये-'सशक्त लोकतंत्र के लिए युवा वोटरों की भागीदारी अहम'

सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है. युवा वोटर मतदान कर इसे सशक्त बनाने में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. मसौढ़ी के श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल में निर्वाचन कार्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को भावी मतदाता मानते हुए जागरूक किया गया.

युवा वोटरों की भागीदारी
युवा वोटरों की भागीदारी
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:35 PM IST

पटना: स्वीप के माध्यम से लगातार मतदाताओं के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इन सभी छात्रों विशेषकर 15 से 17 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग ने संवाद किया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में चुनाव आयोग का जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील

मसौढ़ी में निर्वाचन विभाग का छात्रों से संवाद.

मतदाता पंजीकरणः बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई. निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी मतदाता पंजीकरण करवाने से पीछे नहीं रहे, साथ ही प्रत्येक वोट कीमती है. इसलिए मतदान अवश्य करें. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि देश में सशक्त लोकतंत्र के साथ विदेशों में भी निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जाती है.

मतदान के महत्व को समझायाः प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष की हो गई है आवश्यक रूप से अपना पंजीकरण करवाएं. इसके लिए लगातार बूथ लेवल पर अभियान चलाया जाएगा. वही इस दौरान छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए फॉर्म भरवाने के साथ ही मतदान के महत्व को समझाया गया.



इसे भी पढ़ेंः बाल दिवस पर मसौढ़ी में बाल मेला महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद


श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल में भावी युवा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

पटना: स्वीप के माध्यम से लगातार मतदाताओं के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इन सभी छात्रों विशेषकर 15 से 17 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग ने संवाद किया.

इसे भी पढ़ेंः पटना में चुनाव आयोग का जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील

मसौढ़ी में निर्वाचन विभाग का छात्रों से संवाद.

मतदाता पंजीकरणः बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई. निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी मतदाता पंजीकरण करवाने से पीछे नहीं रहे, साथ ही प्रत्येक वोट कीमती है. इसलिए मतदान अवश्य करें. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि देश में सशक्त लोकतंत्र के साथ विदेशों में भी निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जाती है.

मतदान के महत्व को समझायाः प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष की हो गई है आवश्यक रूप से अपना पंजीकरण करवाएं. इसके लिए लगातार बूथ लेवल पर अभियान चलाया जाएगा. वही इस दौरान छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए फॉर्म भरवाने के साथ ही मतदान के महत्व को समझाया गया.



इसे भी पढ़ेंः बाल दिवस पर मसौढ़ी में बाल मेला महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद


श्रीमती गिरिजाकुमार हाई स्कूल में भावी युवा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.