पटना: बिहार में पालीगंज विधानसभा सीट पर सीपीएमएल उम्मीदवार संदीप सौरव ने अपने निकटकम प्रतिद्वंद्वी को 30,915 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. युवा छात्र नेता व पालीगंज से भाकपा माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ ने पालीगंज में बाजी मार ली है. पालीगंज में संदीप सौरव का सीधा मुकाबला जदयू के बच्चा यादव से था. संदीप सौरभ ने 30915 वोटों से जदयू के बच्चा यादव को हराया है. चुनाव जीतने के बाद संदीप सौरभ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'पालीगंज के सभी मतदाताओं का शुक्रिया'
संदीप सौरभ ने ईटीवी भारत के माध्यम से पालीगंज के सभी मतदाताओं को जीतने के बाद शुक्रिया अदा किया और कहा कि छात्र राजनीति के समय से ही शिक्षा,रोजगार के मुद्दे को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं और आंदोलन भी करते आ रहे हैं. इस बार चुनाव में प्रमुख मुद्दा भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार था.
'पालीगंज का होगा बहुमुखी विकास'
संदीप सौरभ ने कहा कि उन्होंने रोडमैप तैयार कर लिया है और बहुत जल्द ही पालीगंज का बहुमुखी विकास करेंगे. खासकर छात्रों और युवाओं के लिए कार्य करेंगे क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा हम पर भरोसा दिखाया है और एक युवा छात्र नेता को अपना विधायक बनाया है.
'जनता की समस्याओं का होगा समाधान'
संदीप सौरभ ने आगे कहा कि पूरे पालीगंज ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है. उस पर मैं खरे उतरुंगा और किसी को भी निराश नहीं करुंगा. प्रत्येक महीने हर बार्ड के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को समझ कर उनका समाधान भी करेंगे. पालीगंज की जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.