ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से सारा शहर परेशान, युवा और बच्चे ले रहे आनंद - पटना में बाढ़

बच्चों का कहना है कि अभी स्कूल बंद है और उन्होंने पहली बार इस तरह का पानी देखा है. इसका आनंद ही कुछ और है. युवाओं ने बताया कि उन्हें घर जाना था लेकिन पानी को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाये और मस्ती करने आ गए.

पटना में युवा और बच्चे ले रहे हैं बारिश के पानी का आनंद
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:26 PM IST

पटना: राजधानी में आये सैलाब से जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश में बने जलजमाव से जहां आम लोगों से लेकर नेता, अभिनेता तक परेशान हैं. लेकिन वहीं शहर के युवा वर्ग इस जलजमाव में पानी का लुफ्त उठा रहे हैं. युवा वर्ग इस बारिश का भरपूर आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

जलजमाव में वाटर पार्क का मजा लेते बच्चे
लगातार हुए बारिश से पूरे राजधानी में जलजमाव हो गया. इस बारिश में उपमुख्यमंत्री से लेकर गायिका शारदा सिंहा तक परेशान हो गये. वहीं इस बारिश के पानी में बच्चे और युवा वर्ग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. राजधानी के सहदेव महतो मार्ग में कमर तक पानी जमा है और इस पानी का युवा वर्ग भरपूर आनंद ले रहे हैं. लड़के और लड़कियां पानी में आकर खूब सेल्फी ले रहे हैं. कहीं -कहीं तो बच्चे इसी पानी में नहाते हुए और मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं.

जलजमाव में वाटर पार्क का मजा लेते बच्चे

पानी में फोटो लेने में युवाओं को रहा है आनंद
बच्चों का कहना है कि अभी स्कूल बंद है और उन्होंने पहली बार इस तरह का पानी देखा है. इसका आनंद ही कुछ और है. युवाओं ने बताया कि उन्हें घर जाना था लेकिन पानी को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाये और मस्ती करने आ गए. उनका कहना है कि एसके पूरी पार्क वाटर पार्क में तब्दील हो गया है और वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते. जिस कारण वह एसके पूरी पार्क के सामने मस्ती कर रहे हैं. लड़कियां इस पानी में आकर फोटोशूट करवा रही है और वह भी लड़कों से कम मस्ती नहीं कर रही हैं. लड़कियां भी इसी पानी में एक दूसरे के ऊपर पानी के छींटे मारते हुए और मस्ती करते हुए देखी जा रही हैं.

rain water in Patna
युवा और बच्चे ले रहे हैं पानी का आनंद

पटना: राजधानी में आये सैलाब से जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश में बने जलजमाव से जहां आम लोगों से लेकर नेता, अभिनेता तक परेशान हैं. लेकिन वहीं शहर के युवा वर्ग इस जलजमाव में पानी का लुफ्त उठा रहे हैं. युवा वर्ग इस बारिश का भरपूर आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं.

जलजमाव में वाटर पार्क का मजा लेते बच्चे
लगातार हुए बारिश से पूरे राजधानी में जलजमाव हो गया. इस बारिश में उपमुख्यमंत्री से लेकर गायिका शारदा सिंहा तक परेशान हो गये. वहीं इस बारिश के पानी में बच्चे और युवा वर्ग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. राजधानी के सहदेव महतो मार्ग में कमर तक पानी जमा है और इस पानी का युवा वर्ग भरपूर आनंद ले रहे हैं. लड़के और लड़कियां पानी में आकर खूब सेल्फी ले रहे हैं. कहीं -कहीं तो बच्चे इसी पानी में नहाते हुए और मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं.

जलजमाव में वाटर पार्क का मजा लेते बच्चे

पानी में फोटो लेने में युवाओं को रहा है आनंद
बच्चों का कहना है कि अभी स्कूल बंद है और उन्होंने पहली बार इस तरह का पानी देखा है. इसका आनंद ही कुछ और है. युवाओं ने बताया कि उन्हें घर जाना था लेकिन पानी को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाये और मस्ती करने आ गए. उनका कहना है कि एसके पूरी पार्क वाटर पार्क में तब्दील हो गया है और वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते. जिस कारण वह एसके पूरी पार्क के सामने मस्ती कर रहे हैं. लड़कियां इस पानी में आकर फोटोशूट करवा रही है और वह भी लड़कों से कम मस्ती नहीं कर रही हैं. लड़कियां भी इसी पानी में एक दूसरे के ऊपर पानी के छींटे मारते हुए और मस्ती करते हुए देखी जा रही हैं.

rain water in Patna
युवा और बच्चे ले रहे हैं पानी का आनंद
Intro:राजधानी में आई बाढ़ से जीवन अस्त-व्यस्त है लोग परेशान हैं वही एक खास तबका है जो इस पानी में पानी का लुफ्त ले रहा है. पटना के सहदेव महतो मार्ग में कमर तक पानी जमा है और इस पानी में पटना का युवा वर्ग आनंद लेते हुए देखा जा रहा है. लड़की हो या लड़कियां पानी में आकर खूब सेल्फी और फोटो खिंचा रहे हैं.


Body:बच्चे इसी पानी में स्नान करते हुए और मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं और उनका कहना है कि अभी स्कूल बंद है और उन्होंने पहली बार इस प्रकार का पानी देखा है जिसका वह आनंद ले रहे हैं. युवाओं ने बताया क्यों नहीं घर जाना था लेकिन पानी को देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया और मस्ती करने आ गए. एसके पूरी पार्क में घुटने भर पानी जमा हो गया है और पार्क के गेट के सामने भी कमर तक पानी है.


Conclusion:युवाओं का कहना है कि एसके पूरी पार्क वाटर पार्क में तब्दील हो गया है और वह इस अवसर को छोड़ना नहीं चाहते जिस कारण वह एसके पूरी पार्क के सामने मस्ती कर रहे हैं. लड़कियां इस पानी में आकर फोटोशूट करवा रही है और वह भी लड़कों से कम मस्ती नहीं कर रही हैं. लड़कियां भी इसी पानी में एक दूसरे के ऊपर पानी के छींटे मारते हुए और मस्ती करते हुए देखी जा रही हैं. लड़की लड़कियां युवा वर्ग चाहिए कमर तक पानी में जाकर मस्ती कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.