पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जदयू जोर शोर से तैयारी में जुट गई है. वहीं, पार्टी ने 5 लाख युवा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए प्रदेश पार्टी कार्यालय में युवा अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया.
लोकसभा चुनाव में जदयू को मिली सफालता के बाद राज्य भर में सत्तारूढ़ पार्टी अगले साल होने वाले विस चुनाव की तैयारी में जुट गई है. 8 जून से बिहार समेत देश भर में पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. पिछले साल पार्टी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था. वहीं, इस बार सदस्यों की संख्या में इफाजा होने की आस है. वहीं, पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी बनने की कवायद भी शुरू कर दी है.
जदयू के सदस्यता अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह और युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ. इसमें राज्य भर में 5 लाख युवा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर पार्टी काफी मजबूती के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व से प्रभावित होकर राज्य के लाखों युवा जदयू से जुड़ने को लेकर बेताब हैं. यही कारण है कि पार्टी द्वारा निर्धारित सदस्यता अभियान में युवा जदयू बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.
15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य
युवा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 5 लाख युवा सदस्य बनाने का लक्ष्य को हासिल 15 जुलाई तक रखा गया है. साथ ही पार्टी ने राज्य भर में 20 हजार सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य रखा है. ये लक्ष्य हम पूरा कर लेंगे. वहीं, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हम युवा अनुशासित हैं और समाज को भी अनुशासन एवं स्वस्थ वातावरण का पाठ पढ़ाने के प्रति संवेदनशील हैं. इस बैठक के माध्यम से 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जो सही समय पर पूरा कर लिया जाएगा.