पटना: देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला पालीगंज का है. जहां शौच के लिए गई महिला से एक युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. महिला ने युवक का विरोध किया तो युवक ने महिला की पिटाई कर दी. इसके बाद वहां से भगने लगा. तभी महिला के शोर मचाने पर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले किया
बता दें कि राजधानी के पालीगंज में शनिवार की सुबह गांव की एक महिला शौच के लिए जा रही थी. तभी गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने साथ ले जाने लगा. जिसका महिला ने विरोध किया. इसके बाद युवक महिला को पीटने लगा. वहीं, महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को देखकर युवक महिला को छोड़कर भागने लगा. जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी युवक गिरफ्तार
पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता ने गांव के एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही छेड़खानी और मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायालय भेजा जाएगा.