ETV Bharat / state

पटना: रहस्यमयी ढंग से युवक लापता, परिजनों ने वाटर पार्क के मालिक पर लगाया गंभीर आरोप

काजी मोहल्ले से एक युवक पिछले 14 जनवरी से रहस्मयी ढंग से लापता हो गया है. इस मामले में पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह अपहरण है या मिसिंग.

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:47 PM IST

युवक लापता
युवक लापता

पटना: जिले के मनेर थाना क्षेत्र के बस्ती रोड काजी मोहल्ले से एक युवक रहस्मयी ढंग से लापता हो गया. मामले को लेकर युवक के परिजनों ने वाटर पार्क के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं इस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक लापता
हरिनारायण विश्कर्मा का पुत्र राजन विश्कर्मा (30 वर्ष) 14 जनवरी से लापता है. इस घटना के बाद राजन के परिजनों ने मनेर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बिहटा-खगौल रोड स्थित वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को अभियुक्त बनाया है. लापता युवक पूर्व में पैनाल स्थित वाटर पार्क में प्रबंधक का काम करता था. लेकिन डेढ़ साल से वाटर पार्क का काम छोड़कर घर पर ही रहकर ही काम की खोज में था.

10 जनवरी की रात करीब 10 बजे महेश नगर रोड नंबर-2 के निवासी सह वाटर पार्क के मालिक राहुल सिन्हा और रोहित सिन्हा हमारे पुत्र राजन को खोजते हुए घर पहुंचे. उनसे आने का कारण पूछा गया तो दोनों भाई गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि राजन विश्वकर्मा कहा है. उसको हमारे हवाले कर दो वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. यह धमकी देते हुए दोनों भाई घर से चले गए. -हरिनारायण विश्वकर्मा, लापता युवक के पिता

ये भी पढ़ें: दरभंगा: चार दिन से योग शिक्षक लापता, पिता ने लगाई एसएसपी से गुहार

रुपये लेकर आने की कही बात
हरिनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि 14 जनवरी को पुत्र राजन विश्वकर्मा पटना के लिए निकला तभी से लापता है. इसके बाद पुत्र ने मैसेज कर चार लाख रुपये या पुलिस लेकर राहुल के घर आने को कहा. बेटे ने कहा कि वे लोग उसे पकड़कर रखे हुए है. इसके साथ ही उसने फोन करने से मना किया.

पांच दिन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं
पांच दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह अपहरण है या मिसिंग. वहीं मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज कराई गई है. युवक का अपहरण हुआ है. लापता है या मिसिंग इसकी जांच चल रही है. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के घर से युवक का मोबाइल फोन मिला है. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही वाटर पार्क मालिकों से पूछताछ की जा रही है. -अशोक मिश्रा, सिटी एसपी

पटना: जिले के मनेर थाना क्षेत्र के बस्ती रोड काजी मोहल्ले से एक युवक रहस्मयी ढंग से लापता हो गया. मामले को लेकर युवक के परिजनों ने वाटर पार्क के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं इस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक लापता
हरिनारायण विश्कर्मा का पुत्र राजन विश्कर्मा (30 वर्ष) 14 जनवरी से लापता है. इस घटना के बाद राजन के परिजनों ने मनेर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए बिहटा-खगौल रोड स्थित वाटर पार्क के मालिक बन्धुओं को अभियुक्त बनाया है. लापता युवक पूर्व में पैनाल स्थित वाटर पार्क में प्रबंधक का काम करता था. लेकिन डेढ़ साल से वाटर पार्क का काम छोड़कर घर पर ही रहकर ही काम की खोज में था.

10 जनवरी की रात करीब 10 बजे महेश नगर रोड नंबर-2 के निवासी सह वाटर पार्क के मालिक राहुल सिन्हा और रोहित सिन्हा हमारे पुत्र राजन को खोजते हुए घर पहुंचे. उनसे आने का कारण पूछा गया तो दोनों भाई गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि राजन विश्वकर्मा कहा है. उसको हमारे हवाले कर दो वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा. यह धमकी देते हुए दोनों भाई घर से चले गए. -हरिनारायण विश्वकर्मा, लापता युवक के पिता

ये भी पढ़ें: दरभंगा: चार दिन से योग शिक्षक लापता, पिता ने लगाई एसएसपी से गुहार

रुपये लेकर आने की कही बात
हरिनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि 14 जनवरी को पुत्र राजन विश्वकर्मा पटना के लिए निकला तभी से लापता है. इसके बाद पुत्र ने मैसेज कर चार लाख रुपये या पुलिस लेकर राहुल के घर आने को कहा. बेटे ने कहा कि वे लोग उसे पकड़कर रखे हुए है. इसके साथ ही उसने फोन करने से मना किया.

पांच दिन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं
पांच दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह अपहरण है या मिसिंग. वहीं मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

घटना की प्राथमिकी मनेर थाना में दर्ज कराई गई है. युवक का अपहरण हुआ है. लापता है या मिसिंग इसकी जांच चल रही है. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के घर से युवक का मोबाइल फोन मिला है. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही वाटर पार्क मालिकों से पूछताछ की जा रही है. -अशोक मिश्रा, सिटी एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.