पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर थाना में बीते दिनों एक महिला ने पटना निवासी आलोक कुमार पर रुपए लेकर वापस नहीं लौटाने और मांगने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. महिला ने युवक के साथ संबंध होने की भी बात कही थी. इस मामले के सामने आने के बाद युवक की 25 मई को होने वाली शादी टूट गई (Young Man Marriage Broken). जिसके बाद युवक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और मीडिया पर एक पक्षीय खबर चलाने की बात कही. युवक ने कहा कि एक पक्षीय खबर के कारण उनकी शादी टूट गई. उनका जीवन बर्बाद हो गया. वह खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बंगाल की सीमा में चला बिहार पुलिस का बुलडोजर, मालदा में 20 झोपड़ियों को ध्वस्त करने का आरोप
महिला ने युवक पर लगाया आरोप: युवक आलोक कुमार ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी शादी टूट चुकी है और वह मीडिया से न्याय की उम्मीद के लिए मुलाकात कर रहे हैं. युवक ने कहा कि युवती पिंकी शर्मा ने मौखिक तौर पर 3 वर्ष तक यौन शोषण और ठगी का जो आरोप लगाया है. उसका जिक्र उसने प्राथमिकी में जिक्र नहीं किया है. ऐसे में उनका चरित्र हनन हो रहा है. आलोक ने कई व्हाट्सएप चैट और फोटो को दिखाते हुए बताया कि युवती शादीशुदा है और हाल ही में उसने अपने पति को जेल भिजवाया है.
युवक ने महिला के आरोप का किया खंडन: युवक ने बताया कि उस महिला से उसका दस महीने का संबंध है. इस दौरान उसने अपना एटीएम कार्ड खराब होने का बहाना बनाकर उनके क्रेडिट कार्ड से लाखों की शॉपिंग कर ली. जिसका सारा सबूत उनके पास है. युवक ने बताया कि युवती को उनके शादी के बारे में जानकारी पहले से थी, लेकिन पैसे की उगाही के लिए शादी के चंद दिनों पहले पहुंचकर वह उनके घर पर पैसे की उगाही का दबाव बनाने लगी और पैसा ना देने पर उनके मां और बहन से उनका चरित्र बदनाम करने की धमकी देने लगी. जिसके बाद घर पर तमाशा होने लगा.
युवक की टूटी शादी: युवक आलोक ने बताया कि लगभग 11 महीने पहले महिला अपनी बेटी के एडमिशन के लिए उनके पास आग्रह किया था और कहा था कि वह आर्थिक रुप से बहुत कमजोर है, जिसके बाद युवक ने महिला की मदद की थी. पीड़ित युवक ने कहा कि वह बहुत मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. उनकी शादी होने वाली थी और चंद दिनों पहले ही महिला द्वारा लगाए आरोपों की वजह से उनकी शादी टूट गई है और लड़की पक्ष पर भी बहुत बुरा महसूस कर रहा है. जिसके चलते वह बेहद तनाव में है. उन्होंने बताया कि वह शैक्षणिक कार्य से जुड़े हुए हैं और उनकी छवि समाज में धूमिल हो रही है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में दलित युवती से दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP