पटना: एक तरफ जहां मौसम ने अपना रूप बदल दिया है. लगातार पिछले 48 घंटे से बारिश और तेज हवा चल रही है. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके में भी तेज हवा और बारिश के कारण एक पुराना मकान का छज्जा गिर जाने से मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना में युवक की पहचान रुस्तमगंज निवासी नागेंद्र पासवान के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: शादी समारोह के दौरान मकान का छज्जा गिरने से 2 किशोरों की मौत, 21 घायल
छज्जा गिरने से युवक की मौत
मृतक के परिजनों के अनुसार नागेंद्र शौच के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान तेज हवा और बारिश से बचने के लिए युवक एक पुराने मकान की आड़ में छिप गया. इसी दौरान मकान पुराना होने के कारण छज्जा गिर गया. उसके मलबे में दबने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बांकाः मकान का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत, दो घायल
शौच करने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक पुराने मकान के आड़ में शौच कर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
प्रखंड क्षेत्र के अजयनगर बालापर गांव में पुराना मकान का छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिली है कि फिलहाल पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिलने वाला सरकारी अनुदान का लाभ दिया जाएगा. साथ ही जो भी योजना सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, उसका भी लाभ दिया जाएगा. -विजेंद्र कुमार सिंह, सीओ