पटना: जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के मालचक के पास महानदी में पैर फिसलने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान डब्लू के रूप में की गई है.
नदी में डूबने से युवक की मौत
हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से नदी के बाहर निकाला है. इसके बाद पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
परिजनों के बीच पसरा मातम
हादसे के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का पैर फिसल गया. जिसकी वजह से वो गहराई में चला गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.