पटनाः जिले के एक रेस्टोरेंट में युवक ने युवती के गर्दन पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद गुस्साए युवक ने खुद भी अपने गर्दन को ब्लेड से काट लिया. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास स्थित राज रेस्टोरेंट की है.
यह भी पढ़ें- शादी से नाराज सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट
पुलिस को दी जानकारी
घटना के बाद इस पूरे मामले की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक ने पाटलिपुत्र थाने से पहुंची पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों प्रेमी युगल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
नोकझोंक के दौरान प्रेमी ने किया वार
'प्रेम प्रसंग में नोकझोंक के बीच प्रेमी ने प्रेमिका पर वार कर दिया. दोनों सुपौल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है.' -पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष
यह भी पढ़ें- लखीसराय: शादी का विरोध करने पर प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला