ETV Bharat / state

सत्ता पाने के लिए RJD ने वामपंथियों से समझौता किया- योगी आदित्यनाथ

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता पाने की लालच में राजद ने वामपंथियों से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है.

योगी आदित्यनाथ की जनसभा
योगी आदित्यनाथ की जनसभा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:04 AM IST

पटना (पालीगंज): बिहार बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ चुनाव-प्रचार के लिए जिला अंतर्गत पालीगंज पहुंचे. यहां उन्होंने राजग गठबंधन के जदयू प्रत्याशी जयवर्द्धन यादव के पक्ष में चुनावी सभा की. इस, दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ की सभा में उपस्थित लोगों की भीड़
योगी आदित्यनाथ की सभा में लोगों की भीड़

मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर समेत राजग गठबंधन के कई वरीय नेता मौजूद रहे.

महागठबंधन पर रहे हमलावर
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता पाने की लालच में राजद ने वामपंथियों से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है. वहीं, तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने पर तंज कसते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि लालू-शासन काल में बिहार के कितने युवाओं को रोजगार दिया गया था. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि एनडीए शाशन काल में बिहार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है. उन्होंने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मत करने की अपील की.

देखें रिपोर्ट

'बेजुबानों का चारा खाने वालों को जनता नकारे'
योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद ने प्रदेश में लंबे समय तक राज किया. लेकन राजद काल में केवल आतंकवाद और नक्सलवाद फैला. इसलिए जनता एनडीए को वोट देकर इसे जड़ से मिटना में मदद करे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी समस्या धारा 370 और राम मंदिर का हल शांति से निकाला.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के तत्वाधान में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर बनने से पहले परिवारवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद का 'राम नाम सत्य' करना जरूरी है. वहीं, महागठबंधन पर निशाना साधते योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

पटना (पालीगंज): बिहार बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ चुनाव-प्रचार के लिए जिला अंतर्गत पालीगंज पहुंचे. यहां उन्होंने राजग गठबंधन के जदयू प्रत्याशी जयवर्द्धन यादव के पक्ष में चुनावी सभा की. इस, दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ की सभा में उपस्थित लोगों की भीड़
योगी आदित्यनाथ की सभा में लोगों की भीड़

मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर समेत राजग गठबंधन के कई वरीय नेता मौजूद रहे.

महागठबंधन पर रहे हमलावर
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता पाने की लालच में राजद ने वामपंथियों से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियां कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है. वहीं, तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने पर तंज कसते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि लालू-शासन काल में बिहार के कितने युवाओं को रोजगार दिया गया था. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि एनडीए शाशन काल में बिहार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है. उन्होंने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मत करने की अपील की.

देखें रिपोर्ट

'बेजुबानों का चारा खाने वालों को जनता नकारे'
योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद ने प्रदेश में लंबे समय तक राज किया. लेकन राजद काल में केवल आतंकवाद और नक्सलवाद फैला. इसलिए जनता एनडीए को वोट देकर इसे जड़ से मिटना में मदद करे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी समस्या धारा 370 और राम मंदिर का हल शांति से निकाला.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के तत्वाधान में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि अब राम मंदिर बनने से पहले परिवारवाद, नक्सलवाद, क्षेत्रवाद, आतंकवाद का 'राम नाम सत्य' करना जरूरी है. वहीं, महागठबंधन पर निशाना साधते योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.