पटना: बिहार में चक्रवाती तूफान यास (Yass Effect In Patna) का व्यापक असर देखा जा रहा है. बिहार में हो रही बारिश (Patna rain ) से लोग परेशान तो है ही बिजली विभाग (Patna electricity system) की भी इससे परेशानी काफी बढ़ गई है. राजधानी पटना (Patna News) के दर्जनों मोहल्लों में जलजमाव (Water logging in Patna) हो गया है. वहीं बिजली भी गुल रही.
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के दावों की खुली पोल, बारिश होते ही अस्पताल हुए 'पानी-पानी'
24 घंटे तक बिजली गुल
कई इलाकों में जलजमाव इतना हो गया है कि लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिस कारण से वह अपने घरों से निकलने में असमर्थ हैं. इसके साथ ही बिजली की आंख मिचौली से भी राजधानी पटनावासी परेशान हैं. अगर बिहार के विभिन्न जिलों में भी कमोवेश यही हाल है. छपरा, मुजफ्फरपुर, अररिया, दरभंगा के कई इलाकों में तो 24 घंटे तक बिजली गुल रही.
![Yass Effect In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-bijli-gul_29052021134522_2905f_1622276122_466.jpg)
20 ट्रांसफार्मर जले
चक्रवाती तूफान यास के कारण हो रही झमाझम बारिश और तेज हवाओं के कारण 20 ट्रांसफार्मर भी जल गए. कई इलाकों की बिजली घंटों गुल रही तो कई इलाकों में वोल्टेज के अप डाउन होने के कारण लोगों की परेशानी बनी रही. राजधानी पटना के कंकड़बाग मुसल्लहपुर हाट करबिगहिया बाईपास जक्कनपुर, फुलवारी अनिशाबाद के कुछ इलाकों में बारिश के कारण बिजली गुल हो गई.
![Yass Effect In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-bijli-gul_29052021134522_2905f_1622276122_835.jpg)
'चक्रवाती तूफान यास को ध्यान में रखकर बिजली की आपूर्ति की जाएगी. हालांकि शहर के विभिन्न इलाकों में 24 घंटे लोगों को बिजली मिलती रही लेकिन कुछ इलाकों में जहां पर जलजमाव या शॉर्ट सर्किट हुआ उन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. अब ठीक उन्हें भी ठीक कर लिया गया है, जो ट्रांसफार्मर खराब हुए है उसे ठीक कराया जा रहा है.'- दिलीप कुमार सिंह, महाप्रबंधक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर
यह भी पढ़ें- चक्रवात यास का असर: मसौढी में लगातार बारिश से जलजमाव, घंटों बिजली सेवा बाधित
20 बिजली पोल ध्वस्त
2 दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार की शाम को पटनावासियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन आज भी आकाश में बादल छाए हुए हैं. वहीं पटना में 20 बिजली ट्रांसफार्मर जल गए और 20 पोल ध्वस्त हो गए, जिसकी मरम्मत का काम बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Yass Effect: पटना की मुख्य सड़कों पर घुटनों भर जमा हुआ पानी, आवागमन में हो रही परेशानी