ETV Bharat / state

पटना: 'लॉकडाउन में सृजन करेंगे हम' ऑनलाइन कार्यक्रम में यामिनी ने भाव नृत्य किया पेश - patna news

यामिनी ने सभी से अपील की है कि लॉकडाउन में लोग मानसिक तनाव न लें. कोरोना से हमें मिलकर लड़ना है.

454545
454545
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:49 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:20 AM IST

पटना: बिहार कला मंच द्वारा आयोजित 'लॉक डाउन में सृजन करेंगे हम' कार्यक्रम में साधना और ध्यान को देखते हुए नृत्यांगना यामिनी ने जयशंकर प्रसाद की श्रद्धा और गुप्त की यशोधरा को भाव नृत्य में पेश किया. कार्यक्रम में सबसे पहले कथक नृत्यांगना यामिनी ने नृत्य के विषय में बातें की और साथ ही अपनी प्रस्तुति दी.

बता दें कि बिहार कला मंच द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम देश के कर्म वीरों का सम्मान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम लॉक डाउन 4 तक ऑनलाइन ही रहेगा जारी रहेगा. कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के पहले नृत्यांगना यामिनी ने बताया कि भाव जब शब्द हो तो कविता बनती है और जब उस कविता पर आंगिक भाषा हो तो नृत्य कहलाता है.

देखें ये रिपोर्ट

यामिनी ने अपने प्रिय कवि की रचनाओं में उनकी नायिका विशेष को आज की परिस्थिति से जोड़ते हुए नेट की प्रस्तुति दी. नृत्यांगना यामिनी ने अपनी प्रस्तुति में सबसे पहले जयशंकर प्रसाद की कामायनी श्रद्धा जो सिस्टर के लिए थी. उनको दिखाया उसके बाद मैथिलीशरण गुप्त यशोधरा जोधा के लिए थी और आम्रपाली सुंदरी की प्रतिमा गणराज की गरिमा के लिए और पद्मावली में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित नायिका राधिका को जो विश्व रचयिता भगवान श्री कृष्ण की प्रेमिका थी अपने नृत्य में सभी को दर्शाया.

1
नृत्य करती यामिनी

पटना: बिहार कला मंच द्वारा आयोजित 'लॉक डाउन में सृजन करेंगे हम' कार्यक्रम में साधना और ध्यान को देखते हुए नृत्यांगना यामिनी ने जयशंकर प्रसाद की श्रद्धा और गुप्त की यशोधरा को भाव नृत्य में पेश किया. कार्यक्रम में सबसे पहले कथक नृत्यांगना यामिनी ने नृत्य के विषय में बातें की और साथ ही अपनी प्रस्तुति दी.

बता दें कि बिहार कला मंच द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम देश के कर्म वीरों का सम्मान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम लॉक डाउन 4 तक ऑनलाइन ही रहेगा जारी रहेगा. कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के पहले नृत्यांगना यामिनी ने बताया कि भाव जब शब्द हो तो कविता बनती है और जब उस कविता पर आंगिक भाषा हो तो नृत्य कहलाता है.

देखें ये रिपोर्ट

यामिनी ने अपने प्रिय कवि की रचनाओं में उनकी नायिका विशेष को आज की परिस्थिति से जोड़ते हुए नेट की प्रस्तुति दी. नृत्यांगना यामिनी ने अपनी प्रस्तुति में सबसे पहले जयशंकर प्रसाद की कामायनी श्रद्धा जो सिस्टर के लिए थी. उनको दिखाया उसके बाद मैथिलीशरण गुप्त यशोधरा जोधा के लिए थी और आम्रपाली सुंदरी की प्रतिमा गणराज की गरिमा के लिए और पद्मावली में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित नायिका राधिका को जो विश्व रचयिता भगवान श्री कृष्ण की प्रेमिका थी अपने नृत्य में सभी को दर्शाया.

1
नृत्य करती यामिनी
Last Updated : May 29, 2020, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.