पटना: कोरोना महामारी के बावजूद लोग पूजा-पाठ में लगे हुए हैं. सोमवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर फुलवारी शरीफ में श्री चित्रगुप्त मंदिर में भी चित्रगुप्त समाज के लोगों ने पूजा का आयोजन किया.
चित्रगुप्त भगवान की पूजा
इस बार चित्रगुप्त मंदिर में भीड़-भाड़ कम देखी जा रही है. सोशल डिस्टेंटिंग के बीच चित्रगुप्त समाज के लोगों ने मंदिर में पहुंच कर चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना की.
श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना
श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की कि भगवान इस वर्ष कोरोना से समाज को बचाने की कृपा करें. लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी.