पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधानमंडल में लगे सुरक्षाकर्मियों के भोजन में कीड़ा मिला है. जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मी भोजन नहीं कर सके. विधान परिषद के पीछे सभी सुरक्षाकर्मियों ने भोजन को फेंक दिया.
यह भी पढ़ें:- गोपालगंज जहरीली शराब कांड : 13 में 9 दोषियों को फांसी की सजा, 4 को उम्रकैद
दरअसल बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधानमंडल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए पुलिस लाइन से हर दिन भोजन मिलता है. लेकिन शुक्रवार को जो भोजन इन सुरक्षाकर्मियों के लिए भेजा गया उसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि सुरक्षाकर्मी भोजन नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें:- सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने के मामले में मंत्री मुकेश सहनी की सफाई, 'भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती'
भोजन में कीड़ा मिलने से सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश
भोजन के रूप में दाल, चावल, सब्जी, पूडी और मीठा भेजा गया था. लेकिन सब्जी और चावल में कीड़ा मिलते ही सुरक्षाकर्मी गुस्सा गए. उन्होंने भोजन करने से इनकार कर दिया और विधान परिषद के पीछे ही सारा भोजन फेंक दिया. भोजन में कीड़ा मिलने के कारण कोई भी सुरक्षाकर्मी भोजन नहीं कर सके. इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश तो दिख रहा है लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.