पटनाः हर साल 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व दिव्यांग दिवस मानाया जाता है. राजधानी पटना में भी अलग-अलग जगह विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सीतामढ़ी में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने किया. इस मौके पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के दिव्यांगजनों ने शिरकत किया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिए प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाषण, गायन, निबंधन, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई.
विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन
नवादा जिले में भी विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेलकूद और शैक्षणिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गांधी इंटर विद्यालय मैदान में किया गया. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीप प्रज्वलित कर किया.
दिव्यांगों में बांटे गए ट्राई-साइकिल
जहानाबाद जिले में मंगलवार को दिव्यांग दिवस के मौके पर अब्दुल बारी भवन में जिला प्रशासन और एनटीपीसी के ओर से ट्राई-साइकिल का वितरण दिव्यांगों को किया गया. इस दौरान सांसद सहित जिलाधिकारी और एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी देखा कर दिव्यांग को साइकिल से रवाना किया.
दिव्यांगों को दिया गया लाभ
खगड़िया जिले में 3 दिसम्बर 2019 को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया. साथ ही दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल वितरण किया गया. मुख्यमंत्री जनसमर्थ्य योजना के तहत ये कार्यक्रम किया गया. खगड़िया जिलाअधिकारी अनिरुद्ध कुमार के मौजूदगी में दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल और मनरेगा से जुड़ा लाभ दिया गया.
प्रतियोगिता का आयोजन
बेगूसराय जिले में भी गांधी स्टेडियम में विश्व दिव्यांग दिवस आयोजित किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के ओर से प्रखंड स्तर पर चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, रेष और आर्ट एंड कल्चर प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बेगूसराय के डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा दिव्यांग बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे.
कार्यशाला का आयोजन
मधुबनी जिले में भी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुनियादी केंद्र प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, समाज कल्याण पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
दिव्यांगों ने की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग
नालंदा के बिहारशरीफ में विश्व दिव्यांग दिवस संगठन सक्षम के ओर से आयोजित किया गया. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग उठाई गई. वहीं, दिव्यांगों को दिए जाने वाले पेंशन की राशि को लेकर दिव्यांगों में काफी नाराजगी देखने को मिली.