पटना: कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरी दुनिया प्रभावित है. हर सामुहिक कार्यक्रम और आयोजन प्रभावित हुआ है. यहां तक कि विश्व पर्यावरण दिवस लॉकडाउन के दौरान ही पड़ रहा है. इस कारण आयोजन में भी समय के हिसाब से परिवर्तन किया गया है. जैव विविधता पर आधारित इस बार का पर्यावरण दिवस किस तरह खास होगा. यह जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने बिहार के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह से बात की.
सीएम और डिप्टी करेंगे लोगों को संबोधित
बता दें कि पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को इस बार जैव विविधता को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम बिहार के लोगों को संदेश देगें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी वेबिनार के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोग से सीधे जुड़ेंगे.
क्या कहते है विभाग के प्रधान सचिव
वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा की जैव विविधता प्राकृतिक संतुलन के लिए कितना जरूरी है. इस बात को हर आदमी के लिए समझना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चाहे जानलेवा कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण हो या फिर टिड्डियों का आतंक, हर चीज जैव विविधता पर उत्पन्न हुए खतरे के कारण इंसान को प्रभावित कर रही है. विभाग की तरफ से ऑनलाइन पेंटिंग, स्केचिंग, डिजिटल आर्ट और फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी कराया गया है. इसके विजेताओं के नाम की घोषणा भी 5 जून को होगी.