पटना: राजधानी के बिहार वेटरिनरी कॉलेज के सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर निशुल्कओरल एग्जामिनेशन शिविर काआयोजन किया गया. इसमेंओरल कैंसर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सूरज कुमार और डॉ रश्मि सिन्हा ने सभागार में मौजूद लोगों और कॉलेज के छात्रों का ओरल एग्जामिनेशन किया.
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है कि कैंसर सीधे-सीधे हो जाता है. सबसे पहले लुकोपेरिया होता है और लोगों को पता नहीं चल पाता है कि उनको कैंसर हो रहा है. एक दिन अचानक से यह बड़ा रूप ले लेता है. तब लोगों को पता चलता है कि उन्हें कैंसर हो गया है. ओरल कैंसर का सबसे बड़ा कारक तंबाकू है.