पटना: कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में कोविड-19 के मरीजों के लिए बने अस्थाई अस्पताल में शनिवार से कार्य प्रारंभ हो गया. यह अस्थाई अस्पताल डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स संस्था द्वारा बनाया गया है. यहां मरीजों की देखरेख के लिए 180 मेडिकल स्टाफ और 100 बेड हैं. जिसमें 20 बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाए गए हैं.
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बने अस्थाई अस्पताल में माइल्ड कोविड-19 के पेशेंट का ही इलाज किया जाएगा. वहीं, सीरियस कंडीशन के मरीजों का उपचार एनएमसीएच में ही होगा. क्योंकि नवनिर्मित अस्थाई अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की विशेष आवश्यकता पड़ती है. इसलिए यहां ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
'मेंटल हेल्थ की विशेष व्यवस्था'
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि इस अस्थाई अस्पताल में एनएमसीएच और पटना जिला सिविल सर्जन कार्यालय से कोविड-19 के मरीज भेजे जाएंगे. वहीं, एनएमसीएच में अब केवल गंभीर मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. जो माइल्ड कंडीशन में होंगे उन्हें पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने अस्थाई अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया जाएगा. यहां मरीजों के मेंटल हेल्थ के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.