पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में बीते 20 अप्रैल से मिली कुछ छूट के बाद पंचायतों में जिंदगी को पटरी पर लाने की पहल शुरू हो गई है. ये काम अनुमण्डल के पंडारक प्रखण्ड अन्तर्गत बिहारी बिगहा गांव में मनरेगा योजना के तहत शुरू किया गया है.
रुके हुए तालाब खुदाई का काम शुरू
पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना के तहत रुके हुए तालाब खुदाई के काम को फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसमें गांव के श्रमिकों ने काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, मजदूरों की ओर से मनरेगा के तहत शुरू हुए इस काम में कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन होते देखा गया. मजदूर खुदाई के वक्त सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने के साथ ही मास्क लगाये नजर आये.
दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर कर रहे कार्य
काम कर रहे श्रमिकों में दो ऐसे भी मजदूर थे जो दूसरे राज्यों में काम करते थे. लाकडाउन के दौरान वे घर आये हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहीं रहना है इसलिए पंचायत में ही काम शुरू कर दिया है. पंचायत के पूर्व मुखिया और जिला परिषद सदस्य के पति रणवीर सिंह पंकज ने कहा कि फिलहाल 3 प्रवासी लोग काम कर रहे हैं. वहीं पंचायत में रोजगार के अन्य विकल्पों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.