पटना: राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली दीघा-सोनपुर रेल लाइन पर डबल रेलवे ट्रैक बनाने का काम चल रहा है. पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी लगातार इस निर्माण कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इस निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से पहलेजा घाट स्टेशन तक लगभग 10 किलोमीटर में 135 करोड़ की लागत से डबल ट्रैक बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में दीघा रेलवे पुल पर भी डबल रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य से उत्तर बिहार के लोगों को काफी आसानी होगी. व्यापारी और किसानों को भी लाभ मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि इस पुल से दो ट्रेनें एक साथ गुजर सकती है. इससे यात्रियों को ट्रेन के क्रासिंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
साल के अंत तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि कोरोना काल में पूर्व मध्य रेल की कई परियोजनाओं को गति मिली है. हालांकि दीघा-सोनपुर रेल लाइन के डबलिंग का काम अभी अधूरा है, लेकिन पहलेजा से पाटलिपुत्र तक का काम लगातार जारी है. पहलेजा की तरफ से मट्टी भराई का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही मेन पुल पर गार्डर भी चढ़ाया जा रहा है. इस साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
पाटलिपुत्र स्टेशन पर 2 नए प्लेटफार्म का निर्माण
इस दीघा-सोनपुर डबल रेल लाइन के तैयार हो जाने के बाद पाटलिपुत्र स्टेशन पर दो और प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा. प्लेटफार्म निर्माण का कार्य भी चल रहा है. इस तरह से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 5 प्लेटफार्म हो जाएंगे. वर्तमान में यहां पर 3 ही प्लेटफार्म हैं.