पटना(मसौढ़ी): पिछले 2 दिनों से प्रदेश के सभी कार्यपालक सहायक हड़ताल पर हैं. सरकार की ओर से उन्हें 24 घंटे के अंदर कार्य पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था. फिर भी कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. लिहाजा सभी कामकाज ठप पड़े हुए हैं.
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंडों अंचल, मनरेगा और आपूर्ति समेत सभी कार्यालयों के कार्यपालक सहायक नहीं रहने से सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं के कामकाज ठप हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
वहीं, आम आवाम भी इससे परेशान हैं. दाखिल खारिज से लेकर प्रमाण पत्र लेने के लिए लोग कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. बता दें कि प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों के सभी कार्यपालक सहायक स्थाई नौकरी सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर अड़े हैं.