पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दीघा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता को महज 45 हजार में उत्तर प्रदेश के भदोही इलाके में बेच दिया गया. पीड़िता ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने भाई को फोन करके दी है.
बताया जाता है कि 9 जुलाई को दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने घर से ससुराल की ओर कपड़े लाने के लिए निकली. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. विवाहिता के वापस नहीं लौटने पर उसके घर वाले काफी चिंतित हुए और इस पूरे मामले की जानकारी अगले दिन स्थानीय थाने को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही महिला की खोजबीन में दीघा थाने की पुलिस लग गई. इसी दौरान पीड़ित महिला का फोन उसके भाई के मोबाइल पर गुरुवार को आया. अपने भाई को फोन कर पीड़िता ने यह जानकारी दी कि उसे यूपी में बेचने वाला कोई और नहीं विवाहिता के पति का दोस्त ही है.
45 हजार में किया सौदा
पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर ये जानकारी दी कि उसके पति शिव चौधरी उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे. इसी कारण वह कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी. पीड़िता ने कहा कि 9 जुलाई को वह अपने मायके से ससुराल कपड़े लाने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसके पति के दोस्त ने उसे बहला-फुसलाकर हाजीपुर ले जाकर उसे लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया. जब उसकी नींद खुल ही तो उसने अपने आप को उत्तर प्रदेश के एक घर में पाया. पीड़िता आगे बताती हैं कि उसे पति के दोस्त ने 45 हजार में बेच दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी दीघा थाने को दी. दीघा थाना अध्यक्ष मनोज सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर यूपी के भदोही पुलिस से संपर्क कर विवाहिता को वापस बिहार लाने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच चल रही है.