पटना: गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली परेड का नेतृत्व इस साल महिला अधिकारी काम्या मिश्रा कर रही हैं. समारोह में 14 बटालियन परेड में शामिल हुई हैं. सभी 14 बटालियन का नेतृत्व पटना की महिला अधिकारी काम्या मिश्रा कर रही हैं. गौरतलब है कि साल 2002 में बिहार की पहली महिला आईपीएस शीला ईरानी ने गणतंत्र दिवस परेड और 2013 में स्वतंत्रता दिवस परेड के नेतृत्व करने वाली पहली महिला आईपीएस बनी थी. उसके बाद महिला आईपीएस निधि रानी ने गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व किया था. इस साल भी एक महिला अधिकारी द्वारा परेड का नेतृत्व करना महिलाओं के सम्मान की बात है.
ये भी पढ़ें- 73वें गणतंत्र दिवस पर मिलिए 105 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी से, जो क्रांतिकारियों के लिए तैयार किया करती थीं स्लोगन
साल 2002 की बात करें तो शीला ईरानी ना सिर्फ महिला वर्ग में बल्कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में परेड को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. इस साल गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व वर्तमान महिला अधिकारी काम्या मिश्रा को दिया गया है. परेड रिहर्सल के दौरान काम्या मिश्रा परेड का नेतृत्व करती नजर आ रही हैं. महिला अधिकारी काम्या मिश्रा ने कहा कि ''परेड का नेतृत्व करना मेरे लिए भी बड़े गौरव की बात है. यह सम्मान पूरे बिहार की महिलाओं का सम्मान है. परेड की कुछ टुकड़ियों में महिलाएं भी शामिल रहती हैं और उन महिलाओं के लिए भी यह बहुत सम्मान की बात है. कहीं ना कहीं यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए भी प्राउड मोमेंट है.''
बता दें कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परेड में शामिल होने वाली कुल 14 टुकड़ियां लगातार पूर्वाभ्यास में जुटी हुई हैं. इस वर्ष परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों में सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, होमगार्ड ग्रामीण, श्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड और कारा पाल के जवान परेड रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इस समारोह को देखने के लिए कई डिजिटल लिंक आम लोगों को मुहैया करवाई जाएगी. जिसके जरिए वो घर बैठे इस पूरे राष्ट्रीय समारोह को देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, कोरोना ने झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगाई रोक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP