ETV Bharat / state

Valentine's Day 2023: महिलाओं ने भगवान श्रीराम के साथ मनाया वैलेंटाइन डे, बोलीं- नश्वर शरीर से मत करो प्रेम

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:07 PM IST

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी प्रेमिका से अपने प्यार का इजहार करता है. इस दिन जिससे भी आप प्यार करते हैं उसे अपने प्यार की गहरायी बताने की कोशिश करते हैं. वहीं पटना से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें भक्त अपने आराध्य को गुलाब का फूल चढ़ा रहे हैं. नशवर शरीर नहीं बल्कि ईश्वर से प्रेम करने का ये महिलाएं संदेश दे रही हैं.

valentines day with god IN patna
valentines day with god IN patna
पटना में अनोखा वैलेंटाइन डे

पटना: वैलेंटाइन डे के मौके पर पूरे देश भर में नए जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सैकड़ों महिलाएं हाथों में गुलाब का फूल लेकर पहुंची और भगवान श्रीराम को फूल अर्पित किया. इस दौरान ईटीवी से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि हम भगवान राम से बहुत प्रेम करते हैं. यह मेरा पूरा जीवन उनके प्रति समर्पित है.

पढ़ें- Valentine's Day 2023 : .. तो क्या हुआ आंख से नहीं दिखता.. देखना तो दिल को है.. सौरवजीत-करिश्मा की LOVE STORY खास है

पटना में महिलाओं ने भगवान राम को दिया गुलाब: कई महिलाएं हाथों में गुलाब लेकर भगवान राम के पास पहुंची.पहले तो महिलाओं ने ईश्वर के सामने खड़े होकर भजन कीर्तन किया और फिर उनके चरणों में गुलाब का फूल अर्पित किया. ईश्वर और भक्त के बीच का ये प्रेम काबिले तारीफ है. एक तरफ जब लोग वैलेनटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो पटना की मसौढ़ी की ये महिलाएं भी ईश्वर के चरणों में मत्था टेकने पहुंची और कहा कि प्यार करना ही तो ईश्वर से करें. इनका प्रेम हमें जीवन में सारी कठिनाईयों से दूर रखता है. यह ऐसा प्रेम है जिसके रस में सभी सराबोर होना चाहते हैं.

"प्रेम करना है तो भगवान से करेंगे. ठाकुर जी के चरणों में यह मेरा पूरा जीवन समर्पित है. नश्वर शरीर से प्रेम का कोई औचित्य नहीं है."- रेणु देवी, स्थानीय

लखीबाग ठाकुरबाड़ी मंदिर में वैलेंटाइन डे: मसौढ़ी के लखीबाग ठाकुरबाड़ी मंदिर में सैकड़ों महिलाओं ने आस्था के साथ मंदिर में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर गुलाब रखकर वैलेंटाइन डे मनाया और एक मैसेज देने की कोशिश की. आज के नौजवानों को युवा पीढ़ी को प्रेम करना है तो भगवान से करें जिन्होंने पूरे देश को प्रेम करना सिखाया था.

"ईश्वर से प्रेम करें, दिल लगाएं और अपना पूरा जीवन उनके प्रति समर्पित करें. तभी यह जीवन सफल होगा. यह मिटने वाले शरीर से प्रेम करने से कोई फायदा नहीं होगा."-निर्मला देवी,स्थानीय

पटना में अनोखा वैलेंटाइन डे

पटना: वैलेंटाइन डे के मौके पर पूरे देश भर में नए जोड़े एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सैकड़ों महिलाएं हाथों में गुलाब का फूल लेकर पहुंची और भगवान श्रीराम को फूल अर्पित किया. इस दौरान ईटीवी से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि हम भगवान राम से बहुत प्रेम करते हैं. यह मेरा पूरा जीवन उनके प्रति समर्पित है.

पढ़ें- Valentine's Day 2023 : .. तो क्या हुआ आंख से नहीं दिखता.. देखना तो दिल को है.. सौरवजीत-करिश्मा की LOVE STORY खास है

पटना में महिलाओं ने भगवान राम को दिया गुलाब: कई महिलाएं हाथों में गुलाब लेकर भगवान राम के पास पहुंची.पहले तो महिलाओं ने ईश्वर के सामने खड़े होकर भजन कीर्तन किया और फिर उनके चरणों में गुलाब का फूल अर्पित किया. ईश्वर और भक्त के बीच का ये प्रेम काबिले तारीफ है. एक तरफ जब लोग वैलेनटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं तो पटना की मसौढ़ी की ये महिलाएं भी ईश्वर के चरणों में मत्था टेकने पहुंची और कहा कि प्यार करना ही तो ईश्वर से करें. इनका प्रेम हमें जीवन में सारी कठिनाईयों से दूर रखता है. यह ऐसा प्रेम है जिसके रस में सभी सराबोर होना चाहते हैं.

"प्रेम करना है तो भगवान से करेंगे. ठाकुर जी के चरणों में यह मेरा पूरा जीवन समर्पित है. नश्वर शरीर से प्रेम का कोई औचित्य नहीं है."- रेणु देवी, स्थानीय

लखीबाग ठाकुरबाड़ी मंदिर में वैलेंटाइन डे: मसौढ़ी के लखीबाग ठाकुरबाड़ी मंदिर में सैकड़ों महिलाओं ने आस्था के साथ मंदिर में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर गुलाब रखकर वैलेंटाइन डे मनाया और एक मैसेज देने की कोशिश की. आज के नौजवानों को युवा पीढ़ी को प्रेम करना है तो भगवान से करें जिन्होंने पूरे देश को प्रेम करना सिखाया था.

"ईश्वर से प्रेम करें, दिल लगाएं और अपना पूरा जीवन उनके प्रति समर्पित करें. तभी यह जीवन सफल होगा. यह मिटने वाले शरीर से प्रेम करने से कोई फायदा नहीं होगा."-निर्मला देवी,स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.