ETV Bharat / state

Patna News: तारेगना रेल थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू, शक्ति मिशन के तहत रेल पुलिस की पहल - ETV Bharat News

मिशन शक्ति के तहत बिहार सरकार ने विभिन्न रेल थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत (Women help desk started at Taregna) की है. अब रेल थानों में पुरुष के बजाय महिला पुलिस पदाधिकारी महिला फरियादियों की सुनवाई करेंगी और उनकी शिकायतें दर्ज करेंगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:40 PM IST

तरेगना रेल थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू

पटना: बिहार में पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेल थाना (Taregna rail police station ) में अब महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई है. यहां पर महिला फरियादियों की शिकायतें उनकी समस्याओं को सुनने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी ही होंगी. पहले पुरुष पदाधिकारी ही महिलाओं की शिकायतें सुनते थे, लेकिन कई ऐसे मामले भी होती थी, जिसको खुलकर महिलाएं पुरुष पदाधिकारी को बता नहीं पाती थी. इसको लेकर सरकार ने नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थानों को में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की है.

ये भी पढ़ेंः Taregna Railway Station: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा तारेगना रेलवे स्टेशन, मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

महिला अफसर ही सुनेंगी महिलाओं की शिकायतः महिला हेल्पडेस्क में महिला फरियादियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी और उनको असहज महसूस नहीं होगा.तारेगना रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज बनी रानी कुमारी ने बताया कि तारेगना में महिलाओं की समस्याएं रोज सुन रही हैं. यहां कई फरियादी कई तरह के मामले लेकर आते हैं. आमतौर पर ट्रेनों में छिनतई, छेड़खानी अश्लील गाना बजाना समेत महिला बोगी में कई तरह की परेशानियों के शिकायतें दर्ज कराते हैं.

"तारेगना में महिलाओं की समस्याएं रोज सुन रही है कई फरियादी कई तरह के मामले लेकर आते हैं आमतौर पर ट्रेनों में छिनतई, छेड़खानी अश्लील गाना बजाना समेत महिला बोगी में कई तरह की परेशानियों के शिकायतें दर्ज कराते हैं" -रानी कुमारी, इंचार्ज, महिला हेल्प डेस्क, तारेगना रेल थाना

हर दिन यात्रा के दौरान होती है कई तरह की परेशानियांः हर दिन ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इस पूरे मामले में रेल थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है. नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसमें महिला पदाधिकारी ही महिला यात्रियों की परेशानी सुनेंगी. इससे महिलाएं खुलकर अपनी समस्या रख सकेंगी.


"सरकार का यह बहुत ही अच्छी पहल है, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है"-मुकेश कुमार, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

तरेगना रेल थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू

पटना: बिहार में पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेल थाना (Taregna rail police station ) में अब महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी गई है. यहां पर महिला फरियादियों की शिकायतें उनकी समस्याओं को सुनने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी ही होंगी. पहले पुरुष पदाधिकारी ही महिलाओं की शिकायतें सुनते थे, लेकिन कई ऐसे मामले भी होती थी, जिसको खुलकर महिलाएं पुरुष पदाधिकारी को बता नहीं पाती थी. इसको लेकर सरकार ने नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थानों को में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की है.

ये भी पढ़ेंः Taregna Railway Station: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा तारेगना रेलवे स्टेशन, मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा

महिला अफसर ही सुनेंगी महिलाओं की शिकायतः महिला हेल्पडेस्क में महिला फरियादियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी और उनको असहज महसूस नहीं होगा.तारेगना रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज बनी रानी कुमारी ने बताया कि तारेगना में महिलाओं की समस्याएं रोज सुन रही हैं. यहां कई फरियादी कई तरह के मामले लेकर आते हैं. आमतौर पर ट्रेनों में छिनतई, छेड़खानी अश्लील गाना बजाना समेत महिला बोगी में कई तरह की परेशानियों के शिकायतें दर्ज कराते हैं.

"तारेगना में महिलाओं की समस्याएं रोज सुन रही है कई फरियादी कई तरह के मामले लेकर आते हैं आमतौर पर ट्रेनों में छिनतई, छेड़खानी अश्लील गाना बजाना समेत महिला बोगी में कई तरह की परेशानियों के शिकायतें दर्ज कराते हैं" -रानी कुमारी, इंचार्ज, महिला हेल्प डेस्क, तारेगना रेल थाना

हर दिन यात्रा के दौरान होती है कई तरह की परेशानियांः हर दिन ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे दूर करने के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इस पूरे मामले में रेल थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है. नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. इसमें महिला पदाधिकारी ही महिला यात्रियों की परेशानी सुनेंगी. इससे महिलाएं खुलकर अपनी समस्या रख सकेंगी.


"सरकार का यह बहुत ही अच्छी पहल है, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शक्ति मिशन के तहत रेल थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है"-मुकेश कुमार, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.