ETV Bharat / state

पटना: जिउतिया के अवसर पर उलार धाम तालाब पर स्नान के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ - Sun Temple located in Ular Dham

जिउतिया व्रत पर दूर-दूर से महिलाएं उलार धाम पहुंची और अपने संतानों के लिए कामनाएं की. मंदिर प्रांगण में महिलाएं एकत्रित होकर जिउतिया व्रत की कथाएं भी सुनी.

जिउतिया व्रत
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 3:54 PM IST

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के अंतर्गत उलार धाम में अवस्थित सूर्य मंदिर के तालाब में रविवार को महिलाओं ने स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर को जल अर्पण किया. साथ ही, अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु को लेकर निर्जला व्रत रखा और उनके सुख समृद्धि की कामना की.

सूर्य मंदिर के तालाब की है बहुत महत्ता
सूर्य मंदिर के इस तालाब का प्राचीन काल से महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई आदमी चर्म रोग से पीड़ित है, तो मंदिर के इस तालाब में स्नान करने से वह चर्म रोग से मुक्त हो जाता है. इसलिए जिउतिया व्रत पर महिलाएं अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु के लिए और उनके निरोग होने के लिए तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर से कामना करती हैं.

उलार धाम तालाब की है अपनी महत्ता

राज्य और अंतरराज्य से आते हैं लोग
प्राचीन सूर्य मंदिर में दर्शन करने को लेकर राज्य और अंतरराज्य से लोग आते हैं. ऐसे में जिउतिया व्रत पर दूर-दूर से महिलाएं उलार धाम पहुंची और अपने संतानों के लिए कामनाएं की. मंदिर प्रांगण में महिलाएं एकत्रित होकर जिउतिया व्रत की कथाएं भी सुनी.

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के अंतर्गत उलार धाम में अवस्थित सूर्य मंदिर के तालाब में रविवार को महिलाओं ने स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर को जल अर्पण किया. साथ ही, अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु को लेकर निर्जला व्रत रखा और उनके सुख समृद्धि की कामना की.

सूर्य मंदिर के तालाब की है बहुत महत्ता
सूर्य मंदिर के इस तालाब का प्राचीन काल से महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई आदमी चर्म रोग से पीड़ित है, तो मंदिर के इस तालाब में स्नान करने से वह चर्म रोग से मुक्त हो जाता है. इसलिए जिउतिया व्रत पर महिलाएं अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु के लिए और उनके निरोग होने के लिए तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर से कामना करती हैं.

उलार धाम तालाब की है अपनी महत्ता

राज्य और अंतरराज्य से आते हैं लोग
प्राचीन सूर्य मंदिर में दर्शन करने को लेकर राज्य और अंतरराज्य से लोग आते हैं. ऐसे में जिउतिया व्रत पर दूर-दूर से महिलाएं उलार धाम पहुंची और अपने संतानों के लिए कामनाएं की. मंदिर प्रांगण में महिलाएं एकत्रित होकर जिउतिया व्रत की कथाएं भी सुनी.

Intro:पुत्र दीर्घायु को लेकर महिलाये ने रखी निर्जला व्रत ।
उलार धाम सूर्य मंदिर पोखर में महिलाएं स्नान कर मंदिर में कर रही पूजा अर्चना।
मंदिर प्रांगण में महिलाएं सुन रही है पुत्र जीवीतिया व्रत कथा ।


Body:पटना के सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत उलार धाम में द्वापर काल के अवस्थित सूर्य मंदिर है जहाँ मंदिर का पोखर में महिलाएं स्नान ध्यान कर के भगवान भाष्कर के जल अर्पण कर अपने पुत्र के दीर्घायु सहित सुख समृद्धि की मांग करती है ।
वही मंदिर के पोखर का प्राचीन काल से महत्व है कि जो आदमी चर्म रोग से पीड़ित रहता है ,तो उस मंदिर के पोखर में नहाने से चर्म रोग से मुक्त हो जाता है ।
इसलिए जीवीतिया व्रत पर महिलाएं अपने पुत्र को दीर्घायु और निरोग रहने के लिए उस पोखर में स्नान कर भगवान भास्कर से आरजू विनत कर मांगती है आशीर्वाद ।
बता दे कि प्राचीन सूर्य मंदिर में दर्शन करने को लेकर राज्य और अंतरराज्य के लोगो की ख़फ़ी भीड़ होती है ,आज उसी आलोक में दूर दूर से महिलाये वाहनों से उलार धाम पहुच कर अपने पुत्र की दीर्घायु स्व्स्थ सम्पनय होने की कामना करती है ।
मंदिर प्रांगण में महिलाएं एकत्रित होकर ब्राह्मणों के द्वारा पुतजीवीतिक ब्रत को श्रवन कर ब्राह्मण को दान दछिना देकर पुत्र की लंबी उम्र की कामना करती है ।
वही महिला सुधा केशरी ने बताया की इसी सूर्य मंदिर में 30 वर्ष पूर्व पुत्र प्राप्ति के लिए ब्रत किया था इसके बाद मुझे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुआ था ,तब से में जीवीतिया ब्रत की कथा मंदिर परिसर में सुनती हु ।उन्हों ने बताया की जो यह पुत्र प्राप्ति को लेकर सके मनसे आराध्य करते है उनकी मनोकन जरूर पूर्ण होता है ।


Conclusion:उलार धाम सूर्य मंदिर के महंत महाराज अवध विहारी दास ने बताया की यह हर वर्ष जीवीतिया ब्रत के उपलक्ष्य पर हजारों की संख्या में महिला मंदिर के पोखर में स्नान कर भगवान भाष्कर के पूजा अर्चना कर अपने पुत्र के दीर्घायु होने का बरदान मांगती है ,
उन्हों ने बताया कि उलार धाम महिला आकर पुत्र प्राप्ति की कामना करती है उसके बाद पुत्र प्राप्ति के बाद यह आकर अपनी पुत्र की मनीता को उतार कर सुख समृद्धि की कामना करती है ।
बाइट
1कथा वाचक (प्रेम नाथ मिश्रा )
2व्रती महिला (सुधा केशरी)
3उलार धाम महंथ(अवध विहारी दास)
Last Updated : Sep 23, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.