पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के अंतर्गत उलार धाम में अवस्थित सूर्य मंदिर के तालाब में रविवार को महिलाओं ने स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर को जल अर्पण किया. साथ ही, अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु को लेकर निर्जला व्रत रखा और उनके सुख समृद्धि की कामना की.
सूर्य मंदिर के तालाब की है बहुत महत्ता
सूर्य मंदिर के इस तालाब का प्राचीन काल से महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई आदमी चर्म रोग से पीड़ित है, तो मंदिर के इस तालाब में स्नान करने से वह चर्म रोग से मुक्त हो जाता है. इसलिए जिउतिया व्रत पर महिलाएं अपने बेटे-बेटियों की दीर्घायु के लिए और उनके निरोग होने के लिए तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर से कामना करती हैं.
राज्य और अंतरराज्य से आते हैं लोग
प्राचीन सूर्य मंदिर में दर्शन करने को लेकर राज्य और अंतरराज्य से लोग आते हैं. ऐसे में जिउतिया व्रत पर दूर-दूर से महिलाएं उलार धाम पहुंची और अपने संतानों के लिए कामनाएं की. मंदिर प्रांगण में महिलाएं एकत्रित होकर जिउतिया व्रत की कथाएं भी सुनी.