ETV Bharat / state

टिप टिप बरसा पानी... सावन में ये डांस न देखा तो क्या देखा...? - सावन महोत्सव पटना

सावन महोत्सव में पटना की महिलाओं का डांस (Women Dance In Sawan Festival In patna ) नहीं देखा तो फिर क्या देखा... एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पर जब इन महिलाओं ने डांस किया तो हर कोई बोल उठा भई वाह..

Women dance in Sawan Festival In patna bihar
Women dance in Sawan Festival In patna bihar
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:58 PM IST

पटना: सावन (Sawan 2022) की धूम हर ओर देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में चारों तरफ सावन महोत्सव की रौनक है. इसी कड़ी में नृत्यांगन हॉबी सेंटर (Nrityangan Hobby Center Patna) के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गानों पर जमकर डांस किया. सावन में हरियाली का विशेष महत्व होता है. ऐसे में सभी महिलाएं हरे परिधान में सावन के रंग में सराबोर नजर आईं.

पढ़ें- ये हैं आज के 'श्रवण कुमार', मां-बाप को कांवड़ में बैठाकर चल पड़े 'बाबा' के द्वार

महिलाओं पर चढ़ा सावन का खुमार: कार्यक्रम मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, नृत्यंगना हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने नये-पुराने गानों पर जम कर डांस किया. इस दौरान महिलाओं ने कैटवॉक भी किया. इन महिलाओं के डांस के बाद पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.

फिल्मी धुनों पर जम कर किया डांस: कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मिसेज सावन, मिस सावन, बेस्ट चुड़ी, बेस्ट मेकअप, बेस्ट हेयर, बेस्ट लुक, बेस्ट डांस का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में कई प्रकार के फन गेम्स भी खेले गए जिसमें म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल, बटन गेम्स, आदि शामिल था. सावन महोत्सव में महिलाओं ने किसानों की अच्छी फसल की कामना को लेकर महोत्सव मनाते हुए इंद्र देव से प्राथना भी की.

पटना: सावन (Sawan 2022) की धूम हर ओर देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में चारों तरफ सावन महोत्सव की रौनक है. इसी कड़ी में नृत्यांगन हॉबी सेंटर (Nrityangan Hobby Center Patna) के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गानों पर जमकर डांस किया. सावन में हरियाली का विशेष महत्व होता है. ऐसे में सभी महिलाएं हरे परिधान में सावन के रंग में सराबोर नजर आईं.

पढ़ें- ये हैं आज के 'श्रवण कुमार', मां-बाप को कांवड़ में बैठाकर चल पड़े 'बाबा' के द्वार

महिलाओं पर चढ़ा सावन का खुमार: कार्यक्रम मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, नृत्यंगना हॉबी सेंटर की निदेशिका मौसम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने नये-पुराने गानों पर जम कर डांस किया. इस दौरान महिलाओं ने कैटवॉक भी किया. इन महिलाओं के डांस के बाद पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.

फिल्मी धुनों पर जम कर किया डांस: कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मिसेज सावन, मिस सावन, बेस्ट चुड़ी, बेस्ट मेकअप, बेस्ट हेयर, बेस्ट लुक, बेस्ट डांस का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में कई प्रकार के फन गेम्स भी खेले गए जिसमें म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल, बटन गेम्स, आदि शामिल था. सावन महोत्सव में महिलाओं ने किसानों की अच्छी फसल की कामना को लेकर महोत्सव मनाते हुए इंद्र देव से प्राथना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.