पटना: मनोज कमलिया स्टेडियम में महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस इलेवन और समाजसेवी महिला इलेवन के बीच जबरदस्त रोमांचक मैच का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस महिला इलेवन ने समाजसेवी महिला इलेवन को 24 रनों से पराजित कर दिया. बता दें कि यह क्रिकेट मैच जगुआर क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में खेला गया.
इसे भी पढ़ें: नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने
महिला क्रिकेट मैच का आयोजन
महिला मैच का उद्घाटन हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन और मानवाधिकार आयोग के सदस्य आनन्द मोहन झा ने किया. खेल के दौरान महिलाओं का उत्साह देख लोगों ने कहा कि वास्तविक में महिला ही सम्मान की असली हकदार हैं.
ये भी पढ़ें: नौलखा मंदिर में टूटी मजहब की दीवार: झारखंड की सादिया ने बिहार के सोहन से की शादी
महिला जगत जननी
महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन और मानवाधिकार आयोग ने कहा कि महिला जगत जननी है. महिलाएं ही दुख सहकर परिवार को एकजुट कर समाज को सही दिशा देती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना चाहिए और साथ ही उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए.