पटना(बिहटा): प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना काल के बीच शुक्रवार को हरतालिका तीज पर्व मनाया गया. सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और लंबी आयु का वरदान मांगा. राजधानी से सटे बिहटा में भी सुहागिन महिलाएं तीज व्रत रखी थी. इस पर्व में निर्जला व्रत रखा जाता है.
किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
व्रतियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस साल समूह में पूजा नहीं करके अपने-अपने घरों में पर्व मनाया गया. प्रसाद के लिए मंगाए गए फलों को अच्छे से सेनेटाइज किया गया था. पूजा सामाग्रियों की खरीदारी चार दिन पहले कर ली गई थी. ताकि यदि उनके ऊपर किसी प्रकार को कोई वायरस हो तो वह तीन से चार दिनों में नष्ट हो जाए.
पुजारी चंदन मिश्रा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है. ताकि भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद उनके पति पर बना रहे.