ETV Bharat / state

तीज के साथ चौठचंदा और गणपति पूजा की धूम, सुहागिन महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:10 PM IST

महिलाओं ने तीज व्रत धूमधाम से मनाया. इसके अलावा चौठचंदा और गणपति पूजा को लेकर व्रत करने वाली महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. बाजारों में फलों और पुजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी रही.

हरतालिका तीज व्रत

पटना: राजधानी सहित सभी जिलों में हरतालिका तीज व्रत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. कहा जाता है कि महिलाएं खुद को भी इस व्रत से सौभाग्यशाली बनाती है. इस व्रत में महिलाएं दिनभर भूखी प्यासी रहकर भगवान शिव और पार्वती को पूजती हैं. वहीं, व्रत के दूसरे दिन वह पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं.

patna
एक-दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं

हरतालिका तीज व्रत की मची धूम
प्रदेश में सभी सुहागिन महिलाओं को इस हरतालिका तीज व्रत का इंतजार रहता है. बताया गया कि इस मौके पर सभी सुहागिन महिला दुल्हन के लिबास में अनेक प्रकार के मिष्ठान और फल लेकर समूह में बैठी. इसके बाद सभी ने भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना की और अपने पति के लंबी उम्र की दुआ मांगी.

patna
शिवलिंग की पूजा करती महिलाएं

शिव-पार्वती की होती है पूजा
ऐसा ही कुछ माहौल सिवान जिले में भी देखने को मिला. यहां भी सभी महिलाएं सुबह से तैयार होकर शिव और पार्वती की मिट्टी से मूर्ति बनाने में लगी रही. उनमें से कई महिलाओं ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तप किया था. मां पार्वती ने हस्त नक्षत्र में भाद्रपद शुक्लपक्ष के तृतिया के दिन रेत से शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना कर निर्जला उपवास रखी थी. उनके घोर तप से भगवान शिव प्रसन्न हुए और मां पार्वती को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया. तबसे आज तक सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु उम्र के लिए ये हरतालिका तीज का व्रत करती हैं.

सुहागिन महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

तीज संग चौठचंदा और गणपति की भी हुई पूजा
मुंगेर जिले में भी महिलाओं ने तीज व्रत धूमधाम से मनाया. इसके अलावा चौठचंदा और गणपति पूजा को लेकर व्रत करने वाली महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. बाजारों में फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी रही. वहीं, श्रद्धालुओं ने बनारस पंचाग के अनुसार तीज के व्रत की तैयारी की.

पटना: राजधानी सहित सभी जिलों में हरतालिका तीज व्रत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यह व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. कहा जाता है कि महिलाएं खुद को भी इस व्रत से सौभाग्यशाली बनाती है. इस व्रत में महिलाएं दिनभर भूखी प्यासी रहकर भगवान शिव और पार्वती को पूजती हैं. वहीं, व्रत के दूसरे दिन वह पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं.

patna
एक-दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं

हरतालिका तीज व्रत की मची धूम
प्रदेश में सभी सुहागिन महिलाओं को इस हरतालिका तीज व्रत का इंतजार रहता है. बताया गया कि इस मौके पर सभी सुहागिन महिला दुल्हन के लिबास में अनेक प्रकार के मिष्ठान और फल लेकर समूह में बैठी. इसके बाद सभी ने भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना की और अपने पति के लंबी उम्र की दुआ मांगी.

patna
शिवलिंग की पूजा करती महिलाएं

शिव-पार्वती की होती है पूजा
ऐसा ही कुछ माहौल सिवान जिले में भी देखने को मिला. यहां भी सभी महिलाएं सुबह से तैयार होकर शिव और पार्वती की मिट्टी से मूर्ति बनाने में लगी रही. उनमें से कई महिलाओं ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तप किया था. मां पार्वती ने हस्त नक्षत्र में भाद्रपद शुक्लपक्ष के तृतिया के दिन रेत से शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना कर निर्जला उपवास रखी थी. उनके घोर तप से भगवान शिव प्रसन्न हुए और मां पार्वती को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया. तबसे आज तक सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु उम्र के लिए ये हरतालिका तीज का व्रत करती हैं.

सुहागिन महिलाओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

तीज संग चौठचंदा और गणपति की भी हुई पूजा
मुंगेर जिले में भी महिलाओं ने तीज व्रत धूमधाम से मनाया. इसके अलावा चौठचंदा और गणपति पूजा को लेकर व्रत करने वाली महिलाओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. बाजारों में फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी रही. वहीं, श्रद्धालुओं ने बनारस पंचाग के अनुसार तीज के व्रत की तैयारी की.

Intro:क्यों करती हैं महिलाएं तीज का व्रत

सिवान।


हरतालिका तीज व्रत का इंतजार सुहागन महिला को बेसब्री से रहता है. भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतीया को तीज मनाई जाती है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना करती हैं.तीज की कथा सुनने के बाद महिलाएं पूजा पाठ करके पूरी रात भजन कीर्तन करती हैं. सिवान के कई मंदिरों में शाम होते ही महिलाओं की भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी.महिलाएं सोलह सिंगार कर मंदिरों में पहुँचती नजर आ रही थी.


Body:तीज व्रतियों ने कहा कि तीज एक ऐसा त्योहार है जिसका हमें बेसब्री से इंतजार रहता है.हम अपने पति की दीर्घायु होने की कामना करते हैं और हर जन्म इन्हीं का साथ मुझे मिले इसके लिए हम सब महिलाएं तीज का व्रत करते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को पाने के लिए माँ पार्वती ने कठोर तप किया था.माँ पार्वती ने हस्त नक्षत्र में भाद्रपद शुक्लपक्ष के तृतिया के दिन रेत से शिवलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना कर निर्जला उपवास रखी थी.उनके घोर तप से भगवान शिव प्रसन्न हुए और माँ पार्वती को उनकी मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया.तब से आज तक सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु उम्र के लिए ये हरतालिका तीज का व्रत करती हैं.

बाइट-प्रीति देवी( तीज व्रती)
बाइट-मुन्नी गुप्ता(तीज व्रती)
बाइट- सुमन पाठक (पुजारी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.