पटना: फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन शुभ मुहूर्त पर किया जाता है. लिहाजा राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर होलिका सजा दी गई हैं. एग्जीबिशन रोड पर मारवाड़ी समाज की महिलाएं पूरे परंपरिक विधि-विधान से होलिका की पूजा कर रही हैं. यहां शाम 7ः30 बजे होलिका दहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग
स्थानीय अक्षय कौशल ने बताया कि वे लोग राजस्थान की परंपरा के अनुसार होली मनाते हैं. एग्जीबिशन रोड पर पर शाम 7ः30 बजे होलिका दहन किया जाएगा. वहीं, रितु जैसवाल ने कहा कि वे लोग शुरू से परंपरा का निर्वहन करते आए हैं. उसी के अनुसार होलिका दहन से पहले उसकी पूजा की जाती है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन शुभ बेला में होलिका दहन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा यानी 28 मार्च को है. रविवार को होलिका दहन के दिन सुबह 3 बजकर 27 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग रही है, जो रात्रि 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. इस दौरान होलिका दहन का मुर्हूत शाम 6:21 बजे से रात्रि 8:41 बजे तक है.