ETV Bharat / state

पटना: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, परिजन फरार - Murder for dowry

डुमरिया गांव में विवाहिता महिला नीलम देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को छोड़ फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

murdered for dowry
murdered for dowry
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:50 PM IST

पटना: राजधानी पटना में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक बार फिर से 'दहेज दानवों' ने एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी. दहेज का पैसा नहीं मिलने की वजह से महिला की ससुराल में हत्या कर दी गई.

क्या है पूरा मामला
पूरी घटना पटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है, जहां डुमरिया गांव में विवाहिता महिला नीलम देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को छोड़ फरार हो गए. जब इसकी सूचना मृतक महिला मायके के परिजनों को मिली तो आनन-फानन में डुमरिया गांव पहुंचे. जहां से ससुराल वाले शव को अंतिम संस्कार करने के लिए मनेर ले जा रहे थे. तभी उसे पकड़ा गया. हालांकि, शव को छोड़ ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. इस घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वहीं, मृतका के पिता उपेंद्र राय ने बताया कि अपनी बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व बिहटा के डुमरिया गांव के रहने वाले जय कुमार के बेटे गुड्डू कुमार से की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा है. इस बीच नीलम दो बच्चों की मां हो गयी. इसके बावजूद ससुराल वाले महिला के साथ मारपीट करते रहे. वे लोग दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की लगातार डिमांड कर रहे थे. पैसे नहीं होने की बात कहने पर मेरी लड़की को आये दिन पीटा जाता था.

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिला के पिता और अन्य लोगों को देखते ही शव को छोड़ ससुराल पक्ष के लोग भाग खड़े हुए. लड़की के पिता ने बिहटा थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मृतक महिला के पिता ने दहेज और हत्या करने को लेकर आवेदन दिया है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: राजधानी पटना में दहेज को लेकर महिलाओं की हत्या का मामला लगातार सामने आ रहा है. एक बार फिर से 'दहेज दानवों' ने एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी. दहेज का पैसा नहीं मिलने की वजह से महिला की ससुराल में हत्या कर दी गई.

क्या है पूरा मामला
पूरी घटना पटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है, जहां डुमरिया गांव में विवाहिता महिला नीलम देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को छोड़ फरार हो गए. जब इसकी सूचना मृतक महिला मायके के परिजनों को मिली तो आनन-फानन में डुमरिया गांव पहुंचे. जहां से ससुराल वाले शव को अंतिम संस्कार करने के लिए मनेर ले जा रहे थे. तभी उसे पकड़ा गया. हालांकि, शव को छोड़ ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. इस घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

वहीं, मृतका के पिता उपेंद्र राय ने बताया कि अपनी बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व बिहटा के डुमरिया गांव के रहने वाले जय कुमार के बेटे गुड्डू कुमार से की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा है. इस बीच नीलम दो बच्चों की मां हो गयी. इसके बावजूद ससुराल वाले महिला के साथ मारपीट करते रहे. वे लोग दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की लगातार डिमांड कर रहे थे. पैसे नहीं होने की बात कहने पर मेरी लड़की को आये दिन पीटा जाता था.

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिला के पिता और अन्य लोगों को देखते ही शव को छोड़ ससुराल पक्ष के लोग भाग खड़े हुए. लड़की के पिता ने बिहटा थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मृतक महिला के पिता ने दहेज और हत्या करने को लेकर आवेदन दिया है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.