पटना: एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, राजधानी पटना में देहज दानवों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी. दरअसल, मामला पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के केसरी नगर का है. यहां एक मकान से विवाहिता का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला की पहचान बिंदु कुमारी के रूप में हुई. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस हिरासत में पति और सुसर
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए बिंदु की हत्या की गई है. उसकी हत्या उसके पति आसुतोष कुमार और उनके परिजनों ने की है. इस मामले में पुलिस मे मृतक महिला के पति और ससुर को अपने हिरासत में ले लिया है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि बिंदु के साथ पहले भी दहेज के लिए मारपीट की जाती थी. शादी के समय काफी दान-दहेज दिया. लेकिन उसके पति आसुतोष शादी के बाद से लगातार और दहेज की मांग कर रहा था.
मामले की जांच कर रही पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतित हो रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.