पटना: पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्ठी स्तिथ सब्जी मंडी के पास खड़ी एक महिला को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई. ट्रैक्टर का ड्राइवर सड़क पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़ें- पटना: बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना सहित 7 लोग गिरफ्तार
नहीं हो पाई महिला की पहचान
महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मालसलामी थाना की पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक महिला की पहचान कराने में जुटी है.
जिस ट्रैक्टर से महिला कुचली गई उसपर ईंट लोड था. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर ट्रैक्टर को बहुत अधिक तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसके चलते ट्रैक्टर पर से उसका नियंत्रण खत्म हो गया और महिला हादसे का शिकार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.