ETV Bharat / state

गोलीबारी की घटना में महिला घायल, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला - पटना में गोलीबारी

राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित कचौड़ी गली के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई.

गोलीबारी की घटना
गोलीबारी की घटना
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 2:05 PM IST

पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित कचौड़ी गली के पास का है. जहां कदमकुआं पुलिस चेक पोस्ट से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने गोली चलाकर एक महिला को घायल कर दिया. इसके साथ ही हथियार के बल पर एक बाइक भी लूट ली. हालांकि, यह पूरी घटना गली के मुहाने पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः अपराधियों ने युवक की पिस्टल छीनकर मारी गोली, घायल

पिस्टल के बल पर लूट
दरअसल, पिस्टल के बल पर नगर निगम के सफाई निरीक्षक विनोद कुमार और सुपरवाइजर संजय कुमार से बाइक लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं. इस पूरी घटना में वार्ड संख्या 39 के सफाई निरीक्षक विनोद कुमार को अपराधी पिस्तौल दिखाकर रुकने के लिए कहते हैं और इसके बाद उनकी बाइक की चाबी निकालकर बाइक की छिनतई कर लेते हैं. बाइक छीनने से महज कुछ मिनट पहले भागते हुए अपराधियों का पीछा कर रहे लोगों पर अपराधी गोली भी चलाई. इस गोलीबारी में बुजुर्ग महिला घायल हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक लूट कर फरार हो गए थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी करती रही. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. बहरहाल मामले की जांच जारी है.

पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित कचौड़ी गली के पास का है. जहां कदमकुआं पुलिस चेक पोस्ट से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने गोली चलाकर एक महिला को घायल कर दिया. इसके साथ ही हथियार के बल पर एक बाइक भी लूट ली. हालांकि, यह पूरी घटना गली के मुहाने पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः अपराधियों ने युवक की पिस्टल छीनकर मारी गोली, घायल

पिस्टल के बल पर लूट
दरअसल, पिस्टल के बल पर नगर निगम के सफाई निरीक्षक विनोद कुमार और सुपरवाइजर संजय कुमार से बाइक लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं. इस पूरी घटना में वार्ड संख्या 39 के सफाई निरीक्षक विनोद कुमार को अपराधी पिस्तौल दिखाकर रुकने के लिए कहते हैं और इसके बाद उनकी बाइक की चाबी निकालकर बाइक की छिनतई कर लेते हैं. बाइक छीनने से महज कुछ मिनट पहले भागते हुए अपराधियों का पीछा कर रहे लोगों पर अपराधी गोली भी चलाई. इस गोलीबारी में बुजुर्ग महिला घायल हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक लूट कर फरार हो गए थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी करती रही. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. बहरहाल मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.