पटना: राजधानी पटना के बिहटा में जमीन विवाद ( Land Dispute ) में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में एक घुसकर गोलीबारी (Firing In Bihta ) की. इस घटना में गोली लगने से एक महिला घायल हो गई. गम्भीर अवस्था में उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, झड़प में बुजुर्ग की मौत, 2 घायल
राजधानी से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची. फायरिंग में घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस रेफरल अस्पताल बिहटा लाई. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन के पैसे को लेकर महिला को गोली मारी गई है. परेव गांव निवासी चन्देश्वर महतो उर्फ बेचू का गांव के ही लोग से जमीनी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर दिनदहाड़े बेचू के घर पर चढ़कर हमला कर दिया गया. जिसमें चन्देश्वर महतो की 50 वर्षिय पत्नी मीणा देवी घायल हो गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चन्देश्वर महतो के बड़े पुत्र धर्मेंद्र कुमार परेव निवासी संजीव पासवान से जमीन देने के लिए लाखों रुपए ले रखा है. जिसे संजीव पासवान लगातार जमीन देने की बात कह रहा था, नहीं तो पैसा देने की. इसी बात को लेकर दोनों में कई दिनों से विवाद चला आ रहा था. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर हथियाबंद बदमाशों ने घर पर चढ़कर मारपीट करते हुए धर्मेंद्र की मां के जांघ में गोली मार दी.
वहीं, प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि परेव गांव निवासी महिला को जांध के पास एक गोली लगी है. जिसे उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः राजीव नगर जमीन विवाद: रिटायर SP का घर खाली कराने पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि परेव गांव में एक महिला को गोली लगने कि सूचना मिली है. जांच के क्रम में पता चला है कि महिला के बेटे से ही पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल महिला के तरफ से कोई लिखित आवेदन अभी नहीं आया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.