ETV Bharat / state

Baby Girl Birth In Train: पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्ची को जन्म - तारेगना स्टेशन

पटना गया रेल खंड के तारेगना स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी जीआरपी की टीम ने फौरन जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया. मां और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Baby Girl Birth In Train
Baby Girl Birth In Train
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 1:06 PM IST

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी

पटना: बिहार के पटना गया पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से चलकर गया जाने वाली ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि तभी महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने महिला और उसके परिवार की काफी मदद की.

पढ़ें- बक्सर: चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा, बोगी में कपड़ों से बनाया घेरा, गूंजी किलकारी

चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म : गर्भवती महिला की बिगड़ती तबीयत से तारेगना रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.दरअसल धनरूआ थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी को लेकर पटना से मसौढ़ी अनुमंडल आ रहे थे. महिला की डिलीवरी की डेट नजदीक आ चुकी थी, इसलिए उसे अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन ट्रेन में ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. पत्नी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. ऐसे में तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते चलती ट्रेन में ही किलकारी गूंज उठी. रोहित मांझी ने बताया कि पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे.

"डिलीवरी के लिए पत्नी को ट्रेन से हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही दर्द शुरू हो गया. लड़की हुई है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं."- रोहित मांझी, महिला के पति

पटना गया पैसेंजर ट्रेन में महिला को शुरू हुआ लेबर पेन: बोगी संख्या 6 में सवार होकर तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आ रहे थे. इस दौरान महिला को दर्द शुरू हो गया. आस-पास मौजूद महिला यात्रियों ने सहयोग करते हुए डिलीवरी में भरपूर सहयोगा किया. ट्रेन के रुकते ही ट्रेन के ड्राइवर ने स्थानीय जीआरपी को बुलाकर प्रशासन के सहयोग से और आमजन के सहयोग से महिला और उसकी नवजात को अनुमंडल अस्पताल भेजा. चिकित्सको के अनुसार जच्चा और बच्चा अभी पूर्णता स्वस्थ हैं.

मां और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ: ट्रेन में हुए प्रसव को लेकर पूरे तारेगना रेलवे स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल बन गया. ट्रेन अपने नियमित समय से कुछ देर तक रुकी हुई रही. आमजन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में महिल को भर्ती कराया गया. बच्ची के जन्म से माता पिता काफी खुश हैं. साथ ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था.

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी

पटना: बिहार के पटना गया पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से चलकर गया जाने वाली ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि तभी महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. स्टेशन पहुंचने से पहले ही महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने महिला और उसके परिवार की काफी मदद की.

पढ़ें- बक्सर: चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा, बोगी में कपड़ों से बनाया घेरा, गूंजी किलकारी

चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को दिया जन्म : गर्भवती महिला की बिगड़ती तबीयत से तारेगना रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.दरअसल धनरूआ थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी को लेकर पटना से मसौढ़ी अनुमंडल आ रहे थे. महिला की डिलीवरी की डेट नजदीक आ चुकी थी, इसलिए उसे अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन ट्रेन में ही महिला को लेबर पेन शुरू हो गया. पत्नी प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. ऐसे में तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते चलती ट्रेन में ही किलकारी गूंज उठी. रोहित मांझी ने बताया कि पत्नी को अस्पताल लेकर जा रहे थे.

"डिलीवरी के लिए पत्नी को ट्रेन से हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही दर्द शुरू हो गया. लड़की हुई है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं."- रोहित मांझी, महिला के पति

पटना गया पैसेंजर ट्रेन में महिला को शुरू हुआ लेबर पेन: बोगी संख्या 6 में सवार होकर तेतरी गांव के रोहित मांझी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आ रहे थे. इस दौरान महिला को दर्द शुरू हो गया. आस-पास मौजूद महिला यात्रियों ने सहयोग करते हुए डिलीवरी में भरपूर सहयोगा किया. ट्रेन के रुकते ही ट्रेन के ड्राइवर ने स्थानीय जीआरपी को बुलाकर प्रशासन के सहयोग से और आमजन के सहयोग से महिला और उसकी नवजात को अनुमंडल अस्पताल भेजा. चिकित्सको के अनुसार जच्चा और बच्चा अभी पूर्णता स्वस्थ हैं.

मां और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ: ट्रेन में हुए प्रसव को लेकर पूरे तारेगना रेलवे स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल बन गया. ट्रेन अपने नियमित समय से कुछ देर तक रुकी हुई रही. आमजन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में महिल को भर्ती कराया गया. बच्ची के जन्म से माता पिता काफी खुश हैं. साथ ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.