पटना: राजधानी पटना में विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered In Patna) का मामला सामने आया है. घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय गंज स्थित एक निजी अस्पताल का है. मृतक महिला और उसका पति उसी अस्पताल में काम करता था. मृतिका के भाई ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट
महिला की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर की रहने वाली सुरभि नाम की युवती की शादी उसके परिवार वालों ने अस्पताल में काम करने वाले सुमन कुमार से करवा दी. शादी के बाद से दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. महिला के पति उसके सांवले रंग का होने को लेकर ताना मारता था. इसी को लेकर रविवार की रात भी दोनों में बहस हुई थी. महिला की मौत के बाद उसके पति ने महिला के भाई को संदिग्ध मौत की जानकारी दी.
आरोपी पति गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलते ही मृतक का भाई मौके पर पहुंचा और स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक के भाई चंदन कुमार ने उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP