ETV Bharat / state

पटना में गंगा पथ पर सड़क हादसे में महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा - Road Accident In Ganga Path

पटना के गंगा पथ पर सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman Dies In Road Accident) के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लोगों को समजा बुझाकर लोगों को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

आक्रोशित लोगों ने बाइक में लगाई आग
गंगा पथ पर सड़क हादसे में महिला की मौत
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 11:09 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गंगा पथ पर सड़क हादसा (Road Accident In Ganga Path) हो गया. इस हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक में आग लगा दी और सड़क जामकर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत

गंगा पथ पर सड़क हादसा: मृतक महिला की पहचान पटना के दीघा रोड के समीप कुर्जी पुल स्थित 74 नंबर गेट के पास के रहने वाले योगेंद्र माला की पत्नी मंजू देवी (40 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे गंगा पथ पर बाइक की ठकर लगने से 40 वर्षीय महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. इधर, गंगा पथ पर महिला को धक्का मारने के बाद बाइक सवार भागने लगा. जिसे लोगों ने पकड़ लिया.

सड़क हादसे में महिला की मौत: स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारकर दोनों को घायल कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. इधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अशोक राजपथ को जामकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रक में टक्कर मारने के बाद कंटेनर में लगी आग, हादसे में दो की मौत

पटना: राजधानी पटना के गंगा पथ पर सड़क हादसा (Road Accident In Ganga Path) हो गया. इस हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक में आग लगा दी और सड़क जामकर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत

गंगा पथ पर सड़क हादसा: मृतक महिला की पहचान पटना के दीघा रोड के समीप कुर्जी पुल स्थित 74 नंबर गेट के पास के रहने वाले योगेंद्र माला की पत्नी मंजू देवी (40 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे गंगा पथ पर बाइक की ठकर लगने से 40 वर्षीय महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. इधर, गंगा पथ पर महिला को धक्का मारने के बाद बाइक सवार भागने लगा. जिसे लोगों ने पकड़ लिया.

सड़क हादसे में महिला की मौत: स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारकर दोनों को घायल कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. इधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अशोक राजपथ को जामकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: ट्रक में टक्कर मारने के बाद कंटेनर में लगी आग, हादसे में दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.