ETV Bharat / state

शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:07 AM IST

पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी.

दुल्हिन बाजार थाना
दुल्हिन बाजार थाना

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव में शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से कुएं में गिर गयी. महिला को कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और महिला को काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकाले. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

देखें रिपोर्ट
कुएं में गिरने से मौतजानकारी के मुताबिक दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव की रहने वाली सुभलमती देवी शनिवार को शाम शौच जा रही थी. अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर पड़ी. इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की के मांग को लेकर पालीगंज-मसौढ़ी पथ को जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया. वहीं मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता राशि के तहत 20 हजार रुपये की सहायता दी.

ये भी पढ़ें- इमामगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, बच्चा घायल

"इचीपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने के कारण मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है." -अरविंद कुमार पांडेय, एसआई


"दुल्हिन बाजार पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए लायी थी. प्रथम दृष्टया मौत पानी मे डूबने के कारण प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी" -डॉ. राकेश कुमार, अनुमंडल अस्पताल

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव में शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से कुएं में गिर गयी. महिला को कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और महिला को काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकाले. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

देखें रिपोर्ट
कुएं में गिरने से मौतजानकारी के मुताबिक दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव की रहने वाली सुभलमती देवी शनिवार को शाम शौच जा रही थी. अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर पड़ी. इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें कुएं से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की के मांग को लेकर पालीगंज-मसौढ़ी पथ को जाम कर हंगामा करने लगे. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया. वहीं मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता राशि के तहत 20 हजार रुपये की सहायता दी.

ये भी पढ़ें- इमामगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, बच्चा घायल

"इचीपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने के कारण मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है." -अरविंद कुमार पांडेय, एसआई


"दुल्हिन बाजार पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए लायी थी. प्रथम दृष्टया मौत पानी मे डूबने के कारण प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी" -डॉ. राकेश कुमार, अनुमंडल अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.