ETV Bharat / state

Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी

पटना में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Patna) जारी है. ताजा घटना में अज्ञात वाहन ने पैदल जा रही जीविका मित्र महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 10:10 PM IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  जीविका महिला मित्र की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीविका महिला मित्र की मौत
जीविका मित्र महिला की सड़क हादसे में मौत

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल (Woman died in road accident in Patna) रहा है. तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के बुढ़िया माई मंदिर से अहले सुबह फूल तोड़कर पैदल घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को आनन-फानन में पटना ले गए, जहां पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: रोहतास में पिकअप वैन 70 फीट खाई में गिरी, तीन की मौत, 19 घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत : मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इधर महिला का शव जैसे ही घर पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर बिहटा शिवाला मुख्य मार्ग के बिशंभरपुर गांव मोड़ के पास आगजनी कर मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृतक महिला की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के बिशंभरपुर गांव निवासी रविंद्र नाथ पंडित की 52 वर्षीय पत्नी इंदू देवी के रूप में हुई है. आक्रोशित परिजनों ने महिला की शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

महिला की मौत से परिजनों ने काटा बवाल : जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां तत्काल प्रखण्ड के बीडीओ के द्वारा 20 हजार रुपए सहायता राशि दिया गया. जिसके बाद जाम हटाया गया. इसके अलावा सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी वो परिजनों को दिया जाएगा. मृतक महिला के पति रविंद्र नाथ पंडित ने बताया कि प्रतिदिन की तरह इंदु देवी घर से सुबह चार बजे ही टहलने जाती थी और बुढ़िया माई मंदिर से फूल तोड़ कर प्रतिदिन घर लौटती थी

"आज रविवार को अहले सुबह मंदिर से फूल तोड़ कर लौट रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इस मार्ग में खासतौर पर विशंभरपुर गांव के पास कहीं भी ब्रेकर नहीं है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं और मौत भी हो रही है लेकिन प्रशासन इस पर नजर नहीं रखती है." - रविंद्र नाथ पंडित, मृतक महिला का पति

जीविका मित्र महिला की सड़क हादसे में मौत

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिल (Woman died in road accident in Patna) रहा है. तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के बुढ़िया माई मंदिर से अहले सुबह फूल तोड़कर पैदल घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को आनन-फानन में पटना ले गए, जहां पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: रोहतास में पिकअप वैन 70 फीट खाई में गिरी, तीन की मौत, 19 घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत : मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इधर महिला का शव जैसे ही घर पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर बिहटा शिवाला मुख्य मार्ग के बिशंभरपुर गांव मोड़ के पास आगजनी कर मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृतक महिला की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के बिशंभरपुर गांव निवासी रविंद्र नाथ पंडित की 52 वर्षीय पत्नी इंदू देवी के रूप में हुई है. आक्रोशित परिजनों ने महिला की शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

महिला की मौत से परिजनों ने काटा बवाल : जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां तत्काल प्रखण्ड के बीडीओ के द्वारा 20 हजार रुपए सहायता राशि दिया गया. जिसके बाद जाम हटाया गया. इसके अलावा सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी वो परिजनों को दिया जाएगा. मृतक महिला के पति रविंद्र नाथ पंडित ने बताया कि प्रतिदिन की तरह इंदु देवी घर से सुबह चार बजे ही टहलने जाती थी और बुढ़िया माई मंदिर से फूल तोड़ कर प्रतिदिन घर लौटती थी

"आज रविवार को अहले सुबह मंदिर से फूल तोड़ कर लौट रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इस मार्ग में खासतौर पर विशंभरपुर गांव के पास कहीं भी ब्रेकर नहीं है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं और मौत भी हो रही है लेकिन प्रशासन इस पर नजर नहीं रखती है." - रविंद्र नाथ पंडित, मृतक महिला का पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.